ETV Bharat / state

ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ राजनांदगांव में प्रदर्शन !

ईडी की सोनिया गांधी से लगातार पूछताछ के विरोध में राजनांदगांव कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन (Congress protest in Rajnandgaon against ED) किया.

Congress protest in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:58 PM IST

राजनांदगांव: ईडी की लगातार सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं. इस बीच राजनांदगांव में भी ई़डी की सोनिया से पूछताछ का कांग्रेस ने विरोध किया है. शहर में महावीर चौक के पास विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया (Congress protest in Rajnandgaon against ED) है.

ये है पूरा मामला: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ हुई. आज सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी पूछताछ की गई. कांग्रेस केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. आज महावीर चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: दुर्ग में सड़क के लिए मुखौटा प्रदर्शन, बीजेपी पार्षद ने पहना गृहमंत्री का मुखौटा, सड़क पर रोपा धान

बिना वजह परेशान कर रहा ईडी: इस विषय में जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मोदी सरकार लगातार ईडी का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बिना वजह परेशान करने के उद्देश्य से लगातार बुलाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ करने के लिए उनके पास सवाल नहीं है. फिर भी लगातार तीन दिनों से पूछताछ की जा रही है. नेशनल हेराल्ड की स्थापना आजादी से पहले सन 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों के खिलाफ की थी. आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए अखबार निकाला गया था. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहयोग देकर इसे कर्ज मुक्त किया."

राजनांदगांव: ईडी की लगातार सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं. इस बीच राजनांदगांव में भी ई़डी की सोनिया से पूछताछ का कांग्रेस ने विरोध किया है. शहर में महावीर चौक के पास विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया (Congress protest in Rajnandgaon against ED) है.

ये है पूरा मामला: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ हुई. आज सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी पूछताछ की गई. कांग्रेस केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. आज महावीर चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: दुर्ग में सड़क के लिए मुखौटा प्रदर्शन, बीजेपी पार्षद ने पहना गृहमंत्री का मुखौटा, सड़क पर रोपा धान

बिना वजह परेशान कर रहा ईडी: इस विषय में जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मोदी सरकार लगातार ईडी का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बिना वजह परेशान करने के उद्देश्य से लगातार बुलाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ करने के लिए उनके पास सवाल नहीं है. फिर भी लगातार तीन दिनों से पूछताछ की जा रही है. नेशनल हेराल्ड की स्थापना आजादी से पहले सन 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों के खिलाफ की थी. आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए अखबार निकाला गया था. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहयोग देकर इसे कर्ज मुक्त किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.