राजनांदगांव: आरक्षण विरोधी नीतियों को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को जयस्तंभ चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जमकर नारे लगाए गए. नेताओं ने केंद्र सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों को लेकर जमकर हमला बोला.
शहर कांग्रेस कमेटी के नेताओं सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मंच पर मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे थे. दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर के जय स्तंभ चौक में कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में सभी वक्ताओं ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और केंद्र सरकार को आरक्षण विरोधी बताया.
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि आरक्षण के मामले में केंद्र सरकार की नीतियां आरक्षण विरोधी है. सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है और देश को गृह युद्ध की ओर ले जा रही है.
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के हित में सदैव खड़े रहने के बात कही है. धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है. धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, पूर्व मंत्री धनेश पटिला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.