ETV Bharat / state

राजनांदगांव: विवादित बयान मामले में घिरे सांसद संतोष पांडेय, युवा कांग्रेस ने जिलेभर में फूंका पुतला - विवादित बयान मामले में घिरे सांसद

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने विवादित बयान दिया था. अब कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर संतोष पांडेय का पूतला फूंका है.

congress-burnt-effigy-of-mp-santosh-pandey-over-controversial-statement-on-farmers-in-rajnadgaon
विवादित बयान मामले में घिरे सांसद संतोष पांडेय
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 12:47 AM IST

राजनांदगांव: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किसानों का पिछले 16 दिन से प्रदर्शन चल रहा है. सांसद संतोष पांडेय ने इस पर विवादित बयान दिया था. सांसद पांडेय के बयान पर अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस नेता सांसद के बयान के बाद उन्हें घेरना शुरू कर दिए हैं. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे और राजधानी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने उनके बयान का सीधे तौर पर कटाक्ष किया है. दूसरी ओर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले भर में सांसद संतोष पांडेय का पुतला फूंका.

विवादित बयान मामले में घिरे सांसद संतोष पांडेय

पढ़ें:राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडेय का विवादित बयान, कहा- 'किसान प्रदर्शन में कांग्रेसी, वामपंथी सहित नक्सली शामिल'
सांसद संतोष पांडेय ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विवादित बयान जारी किया था. सांसद संतोष पांडेय के विवादित बयान को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए जिलेभर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुतला फूंका है. सांसद के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें: किसानों की मौत पर सांसद संतोष पांडेय ने सरकार पर लगाए आरोप, कांग्रेस ने कहा- 'आर्थिक रूप से समृद्ध हैं किसान'

सांसद ने दिया था विवादित बयान
सांसद संतोष पांडेय ने दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में कम्युनिस्ट वामपंथी, कांग्रेसी और नक्सली शामिल होने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद से कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे समेत कई नेताओं ने सांसद संतोष पांडेय के विवादित बयान को लेकर कटाक्ष किया है. इसके अलावा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मानपुर, डोंगरगढ़, राजनांदगांव में जगह-जगह सांसद संतोष पांडेय का पुतला फूंका. लगातार विवादित बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने भी उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है.

असंवेदनशील होने का परिचय दिया : वासनिक
राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि किसानों के जन आंदोलन को नक्सल माओवादी कह कर सांसद ने अपने पूंजीवादी और असंवेदनशील होने का परिचय दिया है. वासनिक ने कहा कि सर्वप्रथम हम यह जान ले की, आज किस जमीनी हकीकत पर पैर जमा कर कांग्रेस काम कर रही है. न्यूनतम समर्थन मूल्य को भूपेश बघेल सरकार ने 2500 रुपये किया, बोनस दिया, बकाया बोनस दिया. नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के सफल क्रियान्वयन से गौठान आज केंचुआ खाद बना और बिक्री कर रहे हैं. पौनी पसारी योजना में कारीगरों को दुकान देकर उनकी आय बढ़ाने की योजना बनाई गई है.

राजनीति खेल कर सहानुभूति बटोरना चाहते हैं संतोष पांडेय

वासनिक ने कहा कि सांसद संतोष पांडेय पूंजीवादी समर्थक बीजेपी की प्रोपोगंडा की नीति पर चल रहे हैं. सांसद संतोष पांडेय ने मगरमच्छ के आंसू बहाये हैं. रमन सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों को पूछा तक नहीं, बोनस नहीं दिया, अपना 2100 का न्यूनतम मूल्य का वादा पूरा नहीं कर पाए. किसान विरोधी बीजेपी किसान की दुखद मृत्यु पर राजनीति खेलकर सहानुभूति बटोरना चाहते हैं.

राजनांदगांव: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किसानों का पिछले 16 दिन से प्रदर्शन चल रहा है. सांसद संतोष पांडेय ने इस पर विवादित बयान दिया था. सांसद पांडेय के बयान पर अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस नेता सांसद के बयान के बाद उन्हें घेरना शुरू कर दिए हैं. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे और राजधानी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने उनके बयान का सीधे तौर पर कटाक्ष किया है. दूसरी ओर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले भर में सांसद संतोष पांडेय का पुतला फूंका.

विवादित बयान मामले में घिरे सांसद संतोष पांडेय

पढ़ें:राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडेय का विवादित बयान, कहा- 'किसान प्रदर्शन में कांग्रेसी, वामपंथी सहित नक्सली शामिल'
सांसद संतोष पांडेय ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विवादित बयान जारी किया था. सांसद संतोष पांडेय के विवादित बयान को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए जिलेभर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुतला फूंका है. सांसद के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें: किसानों की मौत पर सांसद संतोष पांडेय ने सरकार पर लगाए आरोप, कांग्रेस ने कहा- 'आर्थिक रूप से समृद्ध हैं किसान'

सांसद ने दिया था विवादित बयान
सांसद संतोष पांडेय ने दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में कम्युनिस्ट वामपंथी, कांग्रेसी और नक्सली शामिल होने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद से कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे समेत कई नेताओं ने सांसद संतोष पांडेय के विवादित बयान को लेकर कटाक्ष किया है. इसके अलावा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मानपुर, डोंगरगढ़, राजनांदगांव में जगह-जगह सांसद संतोष पांडेय का पुतला फूंका. लगातार विवादित बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने भी उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है.

असंवेदनशील होने का परिचय दिया : वासनिक
राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि किसानों के जन आंदोलन को नक्सल माओवादी कह कर सांसद ने अपने पूंजीवादी और असंवेदनशील होने का परिचय दिया है. वासनिक ने कहा कि सर्वप्रथम हम यह जान ले की, आज किस जमीनी हकीकत पर पैर जमा कर कांग्रेस काम कर रही है. न्यूनतम समर्थन मूल्य को भूपेश बघेल सरकार ने 2500 रुपये किया, बोनस दिया, बकाया बोनस दिया. नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के सफल क्रियान्वयन से गौठान आज केंचुआ खाद बना और बिक्री कर रहे हैं. पौनी पसारी योजना में कारीगरों को दुकान देकर उनकी आय बढ़ाने की योजना बनाई गई है.

राजनीति खेल कर सहानुभूति बटोरना चाहते हैं संतोष पांडेय

वासनिक ने कहा कि सांसद संतोष पांडेय पूंजीवादी समर्थक बीजेपी की प्रोपोगंडा की नीति पर चल रहे हैं. सांसद संतोष पांडेय ने मगरमच्छ के आंसू बहाये हैं. रमन सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों को पूछा तक नहीं, बोनस नहीं दिया, अपना 2100 का न्यूनतम मूल्य का वादा पूरा नहीं कर पाए. किसान विरोधी बीजेपी किसान की दुखद मृत्यु पर राजनीति खेलकर सहानुभूति बटोरना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.