राजनांदगांव: अप्रत्यक्ष प्रणाली से होने वाले चुनाव ने इस बार भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को टेंशन में डाल दिया है. यहीं कारण है कि नामांकन दाखिले के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से बगावत कर चुके कार्यकर्ताओं पर अभी भी पार्टियां मेहरबान है. बागी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बजाय अब दोनों ही पार्टियां केवल इंतजार कर रही हैं ताकि रिजल्ट के बाद भी वे उनके काम आ सके.
हॉट सीटों पर बागियों का जलवा
निकाय चुनाव में हॉट सीटों पर बागियों का जलवा दिखाई दे रहा है शहर के वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा से बागी प्रकाश साहू ने अपनी पत्नी संगीता साहू को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया है, तो टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बसंत बहेकर वार्ड 15 से पार्टी छोड़कर चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड 26 से अशोक चंद भाजपा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ रहे हैं.
निर्दलियों ने भी दिखाया दमखम
चुनाव प्रचार में निर्दलियों ने भी इसबार दमखम दिखाया है. वार्ड 1 से राजा तिवारी और शीतला माता वार्ड से देवाशीष झा का प्रचार प्रसार काफी जोरों पर रहा वार्ड 28 से भाजपा के पूर्व पार्षद विनोद यादव तो कांग्रेस नेता संतराम वर्मा वार्ड 9 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दमखम के साथ चुनाव मैदान में अपना जलवा दिखा रहे हैं. निर्दलियों की फौज के चलते भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को काफी टक्कर भी मिल रही है.
सारा खेल महापौर का
सारा खेल महापौर पद के लिए हो रहा है इसलिए पार्टियां निर्दलियों को भी खुले तौर पर मैदान में खेलने दे रही है. मैदान जीतने के बाद आसानी से पार्टियां इन्हें अपने कब्जे में ले लेगी और अपने मनपसंद के प्रत्याशी को महापौर बनाने के लिए बागी प्रत्याशी से भी मदद लेगी.
कार्रवाई होगी!
मामले में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश जोशी का कहना है कि पार्टी से बागी होकर तकरीबन 20 लोग चुनाव लड़ रहे हैं इनकी सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जा चुकी है. बागी होकर चुनाव लड़ने पर स्वंय ही 6 साल का निष्कासन हो जाता है. यह पार्टी गाइडलाइन में है जल्द ही बागियों पर कार्रवाई की जाएगी.