राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजनांदगांव के एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने 138 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इसके साथ ही राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे वितरण भी किए.
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ के पूल की चावल लेने से इंकार कर रही है, जबकि रमन सरकार के राज में चावल खरीदा था, लेकिन अब सत्ता बदलते ही केंद्र की मोदी सरकार का रुख भी बदल गया है. सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से वादा करती है कि किसानों को हर कीमत पर धान का समर्थन मूल्य दिया जाएगा.
केंद्र सरकार पर बरसे रविंद्र चौबे
इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय करना हमेशा से भाजपा का धर्म रहा है. छत्तीसगढ़ के किसानों का धान हर कीमत पर खरीदा जाएगा.
महापौर को नहीं करने दिया गया संबोधित
कार्यक्रम में पूर्व में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आयोजन के लिए जो सरकारी कार्ड छपवाए थे, उनमें महापौर मधुसूदन यादव का नाम नहीं लिखा गया था. इस बात को लेकर भाजयुमो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान मौजूद महापौर मधुसूदन का मंच संबोधन के दौरान कलेक्टर ने अतिथि के रूप में संबोधित नहीं किया.