ETV Bharat / state

राजनांदगांव में स्वच्छता दीदी ने एसएलआरएम सेंटर के बाहर किया भोजन - Demonstration of cleanliness didi in Rajnandgaon

राजनांदगांव शहर के जमात पारा स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र के बाहर दूसरे दिन भी महिलाएं डटी रहीं और गेट के बाहर ही बैठकर भोजन किया. बात यह है कि एसएलआरएम सेंटर तीन दिनों से बंद है. जिसके कारण काम बंद हो गया है.

didi
स्वच्छता दीदी
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 8:22 PM IST

राजनांदगांव: शहर के जमात पारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में पिछले 3 दिनों से ताला लगे होने के चलते महिलाएं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं कर पा रही हैं. जिसको लेकर कचरा संग्रहण केंद्र के बाहर दूसरे दिन भी महिलाएं डटी रहीं और गेट के बाहर ही बैठकर भोजन भी किया.

दरअसल, बीते सोमवार को महिलाओं ने कचरा संग्रहण केंद्र के बाहर नारेबाजी की और आज गेट के बाहर ही महिलाओं ने बैठकर भोजन भी किया. महिलाएं रोज की तरह कचरा संग्रहण केंद्र में कार्य करने पहुंची थी. सेंटर में ताला लगे होने के चलते काम बंद है. इस मामले की जानकारी जब नेता प्रतिपक्ष किसून यदु को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और इस अव्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया.

जबतक सोनिया-राहुल का आदेश तबतक बने रहूंगा सीएम, ढाई-ढाई साल का राग अलापना बंद करें: भूपेश

किशन यदू ने कहा कि कचरा संग्रहण का कार्य पहले महासंघ बनाकर महिलाओं को दिया गया था, अब इसका कार्य किसी महिला समूह को ठेके पर दे दिया गया है. इसके बाद महिला समूह की ओर से किसी पुरुष के द्वारा स्वच्छता विधियों को काम से निकाल देने की धमकी भी दी जा रही है.

जमात पारा स्थित एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर के द्वारा सेंटर में ताला लगाए जाने की बात महिलाओं ने कही है, तो वहीं अपनी अन्य मांगें भी रखी हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इन महिलाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

राजनांदगांव: शहर के जमात पारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में पिछले 3 दिनों से ताला लगे होने के चलते महिलाएं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं कर पा रही हैं. जिसको लेकर कचरा संग्रहण केंद्र के बाहर दूसरे दिन भी महिलाएं डटी रहीं और गेट के बाहर ही बैठकर भोजन भी किया.

दरअसल, बीते सोमवार को महिलाओं ने कचरा संग्रहण केंद्र के बाहर नारेबाजी की और आज गेट के बाहर ही महिलाओं ने बैठकर भोजन भी किया. महिलाएं रोज की तरह कचरा संग्रहण केंद्र में कार्य करने पहुंची थी. सेंटर में ताला लगे होने के चलते काम बंद है. इस मामले की जानकारी जब नेता प्रतिपक्ष किसून यदु को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और इस अव्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया.

जबतक सोनिया-राहुल का आदेश तबतक बने रहूंगा सीएम, ढाई-ढाई साल का राग अलापना बंद करें: भूपेश

किशन यदू ने कहा कि कचरा संग्रहण का कार्य पहले महासंघ बनाकर महिलाओं को दिया गया था, अब इसका कार्य किसी महिला समूह को ठेके पर दे दिया गया है. इसके बाद महिला समूह की ओर से किसी पुरुष के द्वारा स्वच्छता विधियों को काम से निकाल देने की धमकी भी दी जा रही है.

जमात पारा स्थित एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर के द्वारा सेंटर में ताला लगाए जाने की बात महिलाओं ने कही है, तो वहीं अपनी अन्य मांगें भी रखी हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इन महिलाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.