ETV Bharat / state

मतगणना केंद्र में हुई मारपीट, चुपचाप देखती रही पुलिस

राजनांदगांव जिले के मतगणना केंद्र में दो लोगों के बीच झड़प हो गई, लेकिन पुलिस ने वहां किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है.

मतगणना केंद्र में हुई मारपीट
मतगणना केंद्र में हुई मारपीट
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:48 PM IST

राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में दो लोगों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक प्रत्याशी ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया और पुलिस बल इन सबके बीच सिर्फ तमाशा बनकर देखती रही. किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई.

मतगणना केंद्र में हुई मारपीट

राज्य में मंगलवार को नगरीय निकायों में मतगणना संपन्न हुई. मतगणना के दौरान नगर पंचायत डोंगरगांव में सबसे पहला विवाद सामने आया, जहां प्रशासन की मतगणना व्यवस्था से मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया था, जिसका मीडियाकर्मियों ने जमकर विरोध किया. इसके बाद मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई. तब जाकर व्यवस्था में थोड़ा सुधार किया गया.

वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव नगर निगम की मतगणना कृषि उपज मंडी प्रांगण में रखी गई थी, जहां पर अव्यवस्था का आलम बना रहा. यहां मतगणना के दौरान वार्डों के परिणाम आने के बाद भी विधिवत घोषणा करने में काफी देर हुई. इस बात को लेकर भाजपा कांग्रेस के एजेंटों ने आपत्ति जताई. पुलिस की मौजूदगी के बाद भी दो बार मतगणना केंद्र में झड़प हुई, इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं देर शाम 6:00 बजे तक जिला प्रशासन ने विजयी हासिल करने वाले प्रत्याशियों के प्रमाण पत्र का वितरण किया.

शांतिपूर्ण मतदान का दावा करते रहे कलेक्टर

इधर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू की गई और शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मतदान हुआ. मतगणना का काम कर्मचारियों और राजनीतिक एजेंटों के देखरेख में किया गया.

प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

  • वार्ड नंबर 1 राजा तिवारी निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 2 अजय छेदया भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 3 कमलेश बंदे भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 4 बैना बाई निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 5 हेमा देशमुख कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 6 अरंविद वर्मा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 7 मधुकर बंजारी कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 8 रंजू यादव भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 9 शिव वर्मा भाजपा ने जीते हासिल की
  • वार्ड नंबर 10 पुणिमा नागदेवे ने कांग्रेस जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 11 नजमा बेगम कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थ डोगरे कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 13 समद खान कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 14 सतीश मसिह कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 15 विनय झा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 16 पारस वर्मा भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 17 शोभा सोनी भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 18 संतोष पिल्ले कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 19 किशुन भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 20 शकिला बेगम कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 21 पिंकी साहू निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 22 गमिन्द्र नेताम कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 23 सुनिता फणविस कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 24 जया यादव भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 25 कुलबीर छाबड़ा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 26 शरद सिन्हा भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 27 गणेश पवार निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 28 राजेश जैन भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 29 उतरा दामले भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 30 अमीन हुड्डा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 31 गप्पू सोनकर भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 32 मनीष साहू कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 33 दुलारी साहू कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 34 महेश साहू कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 35 भागचंद कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 36 सिता बाई डोगरे भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 37 मधु बैद भाजप ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 38 मणीभास्कर भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 39 शरद पटेल कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 40 विजय राय भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 41 चम्पू गुप्ता निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 42 ऋषि शास्त्री कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 43 खेमिन यादव भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 44 तुमेश्वरी उईके भाजपा ने जीत हासिल क
  • वार्ड नंबर 45 गगन आईच भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 46 हरीनारायण धकेता निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 43 सरीता प्रजापति कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 48 भानू साहू भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 49 संजय रजक कम्युनिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 50 अरूण देवागन भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 51 केवल साहू निर्दलीय ने जीत हासिल की

राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में दो लोगों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक प्रत्याशी ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया और पुलिस बल इन सबके बीच सिर्फ तमाशा बनकर देखती रही. किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई.

मतगणना केंद्र में हुई मारपीट

राज्य में मंगलवार को नगरीय निकायों में मतगणना संपन्न हुई. मतगणना के दौरान नगर पंचायत डोंगरगांव में सबसे पहला विवाद सामने आया, जहां प्रशासन की मतगणना व्यवस्था से मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया था, जिसका मीडियाकर्मियों ने जमकर विरोध किया. इसके बाद मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई. तब जाकर व्यवस्था में थोड़ा सुधार किया गया.

वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव नगर निगम की मतगणना कृषि उपज मंडी प्रांगण में रखी गई थी, जहां पर अव्यवस्था का आलम बना रहा. यहां मतगणना के दौरान वार्डों के परिणाम आने के बाद भी विधिवत घोषणा करने में काफी देर हुई. इस बात को लेकर भाजपा कांग्रेस के एजेंटों ने आपत्ति जताई. पुलिस की मौजूदगी के बाद भी दो बार मतगणना केंद्र में झड़प हुई, इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं देर शाम 6:00 बजे तक जिला प्रशासन ने विजयी हासिल करने वाले प्रत्याशियों के प्रमाण पत्र का वितरण किया.

शांतिपूर्ण मतदान का दावा करते रहे कलेक्टर

इधर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू की गई और शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मतदान हुआ. मतगणना का काम कर्मचारियों और राजनीतिक एजेंटों के देखरेख में किया गया.

प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

  • वार्ड नंबर 1 राजा तिवारी निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 2 अजय छेदया भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 3 कमलेश बंदे भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 4 बैना बाई निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 5 हेमा देशमुख कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 6 अरंविद वर्मा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 7 मधुकर बंजारी कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 8 रंजू यादव भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 9 शिव वर्मा भाजपा ने जीते हासिल की
  • वार्ड नंबर 10 पुणिमा नागदेवे ने कांग्रेस जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 11 नजमा बेगम कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थ डोगरे कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 13 समद खान कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 14 सतीश मसिह कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 15 विनय झा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 16 पारस वर्मा भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 17 शोभा सोनी भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 18 संतोष पिल्ले कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 19 किशुन भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 20 शकिला बेगम कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 21 पिंकी साहू निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 22 गमिन्द्र नेताम कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 23 सुनिता फणविस कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 24 जया यादव भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 25 कुलबीर छाबड़ा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 26 शरद सिन्हा भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 27 गणेश पवार निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 28 राजेश जैन भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 29 उतरा दामले भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 30 अमीन हुड्डा कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 31 गप्पू सोनकर भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 32 मनीष साहू कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 33 दुलारी साहू कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 34 महेश साहू कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 35 भागचंद कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 36 सिता बाई डोगरे भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 37 मधु बैद भाजप ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 38 मणीभास्कर भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 39 शरद पटेल कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 40 विजय राय भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 41 चम्पू गुप्ता निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 42 ऋषि शास्त्री कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 43 खेमिन यादव भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 44 तुमेश्वरी उईके भाजपा ने जीत हासिल क
  • वार्ड नंबर 45 गगन आईच भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 46 हरीनारायण धकेता निर्दलीय ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 43 सरीता प्रजापति कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 48 भानू साहू भाजपा ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 49 संजय रजक कम्युनिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 50 अरूण देवागन भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की
  • वार्ड नंबर 51 केवल साहू निर्दलीय ने जीत हासिल की
Intro:राजनांदगांव। जिले में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना वे काफी अवस्था का आलम रहा राजनांदगांव स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में मतगणना केंद्र में दो बार झड़प हुई वही दो लोगों में विवाद हुआ इस पर एक प्रत्याशी ने एक व्यक्ति को थप्पड़ भी जड़ दिया मजे की बात यह रही कि इस पूरे मामले को पुलिस बल मौजूद रहने के बाद भी देखती रही ना ही किसी पर कोई प्रकार की कार्रवाई की गई और ना ही व्यवस्था को दुरुस्त रखने के प्रयास किए गए इसके चलते मतगणना केंद्र में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लेकर के भी सवाल उठ रहे थे।
Body:जिले के साथ निकायों में आज मतगणना संपन्न हुई इनमें नगर पंचायत डोंगरगांव में सबसे पहला विवाद सामने आया जहां प्रशासन की मतगणना व्यवस्था में से मीडिया कर्मियों को ही दूर रखा गया था इसका मीडिया कर्मियों ने जमकर विरोध किया और इसके बाद पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर हुई तब जाकर व्यवस्था में थोड़ा सुधार किया गया दूसरी ओर राजनांदगांव नगर निगम की मतगणना कृषि उपज मंडी प्रांगण में रखी गई थी जहां पर अव्यवस्था का आलम बना रहा मतगणना के दौरान वार्डों के परिणाम आने के बाद भी विधिवत घोषणा करने में काफी देर कोई इस बात को लेकर भी भाजपा कांग्रेस के एजेंटों ने अपनी आपत्ति जताई पुलिस की मौजूदगी के बाद भी दो बार मतगणना केंद्र में झड़प हुई लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की वही एक प्रत्याशी ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की इस मामले में पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठे देखती रही। देर शाम 6:00 बजे तक जिला प्रशासन ने विजयश्री हासिल करने वाले प्रत्याशियों के प्रमाण पत्र का वितरण किया है।

इन्होंने हासिल की जीत

वार्ड नंबर 1 राजा तिवारी निर्दलीय जीते ।
वार्ड नंबर 2 अजय छेदया भाजपा प्रत्याशी जीते।
वार्ड नंबर 3 कमलेश बंदे भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 4 बैना बाई निर्दलीय जीते।
वार्ड नंबर 5 हेमा देशमुख कांग्रेस जीते
वार्ड नंबर 6 अरंविद वर्मा कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 7 मधुकर बंजारी कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 8 रंजू यादव भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 9 शिव वर्मा भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 10 पुणिमा नागदेवे काग्रेंस जीते।
वार्ड नंबर 11 नजमा बेगम कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थ डोगरे काग्रेंस जीते।
वार्ड नंबर 13 समद खान कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 14 सतिश मसिह कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 15 विनय झा कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 16 पारस वर्मा भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 17 शोभा सोनी भाजपा जीते ।
वार्ड नंबर 18 संतोष पिल्ले कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 19 किशुन भाजपा प्रत्याशी जीते।
वार्ड नंबर 20 शकिला बेगम काग्रेंस जीते।
वार्ड नंबर 21 पिंकी साहू निर्दलीय प्रत्याशी जीते।
वार्ड नंबर 22 गमिन्द्र नेताम कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 23 सुनिता फणविस काग्रेंस जीते।
वार्ड नंबर 24 जया यादव भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 25 कुलबीर छाबडा कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 26 शरद सिन्हा भाजपा जीते ।
वार्ड नंबर 27 गणेश पवार निर्दलीय जीते।
वार्ड नंबर 28 राजेश जैन भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 29 उतरा दामले भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 30 अमीन हुड्डा काग्रेंस जीते।
वार्ड नंबर 31 गप्पू सोनकर भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 32 मनीष साहू कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 33 दुलारी साहू कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 34 महेश साहू काग्रेंस आगे।
वार्ड नंबर 35 भागचंद कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 36 सिता बाई डोगरे भाजपा ।
वार्ड नंबर 37 मधु बैद भाजप जीते।
वार्ड नंबर 38 मणीभास्कर भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 39 शरद पटेल कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 40 विजय राय भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 41 चम्पू गुप्ता निर्दलीय जीते।
वार्ड नंबर 42 ऋषि शास्त्री कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 43 खेमिन यादव भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 44 तुमेश्वरी उईके भाजपा जीते ।
वार्ड नंबर 45 गगन आईच भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 46 हरीनारायण धकेता निर्दलीय जीते।
वार्ड नंबर 43 सरीता प्रजापति कांग्रेस जीते।
वार्ड नंबर 48 भानू साहू भाजपा जीते।
वार्ड नंबर 49 संजय रजक कम्युनिस्ट पार्टी जीते।
वार्ड नंबर 50 अरूण देवागन भाजपा प्रत्याशी जीते।
वार्ड नंबर 51 केवल साहू निर्दलीय जीते।

Conclusion:शांतिपूर्ण मतदान का दावा करते रहे कलेक्टर

इधर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू किया गया शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मतदान हुआ है मतगणना का काम कर्मचारियों और राजनीतिक एजेंटों के देखरेख में किया गया है। हालांकि उन्होंने मतगणना को लेकर के बेहतर व्यवस्था का दावा किया था लेकिन मतगणना केंद्र में जिस तरीके से अवस्था सामने आई इस बात को लेकर के लगातार अब सवाल उठे हैं।

Bite collector jai prakash






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.