राजनांदगांव: bhent mulakaat program मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव में हैं. उन्होंने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरगी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वे ग्रामीणों और आमजन की समस्या से रूबरू हुए. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सहकारी बैंक और अन्य विकास कार्यों की सौगात दी. सुरगी में सीएम बघेल ने सड़क निर्माण और घटिया सड़क को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा, सीएम ने कहा कि "रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में अपने जिला का सड़क नहीं बनवाया." इसके साथ ही सीएम बघेल मुनगा जिले के नाम पर चौंक गए. पूछे ये कौन सा जिला है. CM Baghel targets Raman on road construction
सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर साधा निशाना: सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा. "15 साल यहां के विधायक रहे मुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन आज भी यहां की सड़कें खराब है. रमन सिंह अपने क्षेत्र में भी सड़क नहीं बनवा पाए. स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़कें बनवा दो. अगर सड़कें बनी होती तो लोग मांग ही क्यों करते?" चाहे राजीव गांधी किसान योजना भूमिहीन मजदूर योजना हो. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सुरगी पहुंचे. जहां उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण किया. इसके साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी.
यह भी पढ़ें: Jagdalpur crime news जगदलपुर में पैसा छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार
सीएम ने सुरगी के किसानों का आभार व्यक्त किया: ग्राम सुरगी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने 100 ट्रैक्टर पैरा दान करने के लिए सुरगी के किसानों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा "गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में यह सहभागिता अनुकरणीय है." सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम सुरगी में भेंट-मुलाकात के दौरान कई घोषणाएं की. सीएम ने सुरगी में जिला सहकारी बैंक के शाखा खोलने की,सुरगी हाईस्कूल में मैदान का विकास और लाइटिंग, हरदी सुरगी सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति,सोमनी नवागांव सड़क का जीर्णोद्धार और सूखा नाला बैराज से आलीखूंटा तक सिंचाई सुविधा और नाली निर्माण के अलावा तोरणकट्टा के आश्रित गांव मनकी में धान खरीदी केंद्र खोलने की, भरेगांव के बूढ़ादेव तालाब में सौंदर्यीकरण और पचरी निर्माण और ग्राम सिंघोला में भानेश्वरी मंदिर जीर्णोद्धार, तालाब सौंदर्यीकरण की घोषणाएं की है.