राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज से राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुमका में भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की. डोंगरगढ़ विधानसभा के ही बेलगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. सीएम ने वही पारदी जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्रदान किया. आदिवासी आरक्षण के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि "भाजपा के पापों को हम लोग ढ़ो रहे हैं. उसकी सुधार करने के लिए एक और दो तारीख को विशेष सत्र बुलाया गया है इसे ठीक कर लिया जाएगा".
मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों का लोकार्पण और भूमि पूजन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा के घुमका पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से भेंट मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुमका ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की. घुमका तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा सीएम ने की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या का निदान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
सीएम ने भाजपा पर बोला हमला: मुख्यमंत्री ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बेलगांव में अपने दूसरे कार्यक्रम के दौरान यहां भेंट मुलाकात करने पहुंचे और लोगों से मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद किया उनकी समस्याएं सुनी और उसका समाधान भी इसी दौरान किया. आदिवासी आरक्षण को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बयान दिया और इसे भाजपा का पाप बताते हुए ढ़ोने की बात कही. आदिवासी आरक्षण को लेकर 1 और 2 तारीख को मुख्यमंत्री ने विशेष सत्र बुलाने की बात कही.