राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के सभी मल्टीप्लेक्स 5 जून बुधवार को बंद हो सकते हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने मल्टीप्लेक्स संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में स्थान नहीं देने पर वे उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे.
छत्तीसगढ़ी बोली-भाषा को नहीं मिल रहा सम्मान
छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के कलाकारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ी बोली भाषा को सम्मान नहीं मिल रहा है. मल्टीप्लेक्स के संचालक छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लगाने से साफ मना कर रहे हैं. इसके चलते मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्में प्रदर्शित नहीं हो पा रही हैं, जिससे छत्तीसगढ़ फिल्म जगत को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है.
लगाए ये आरोप
छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े श्रीचंद सुंद्रानी का कहना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्में हिंदी फिल्मों के व्यवसाय को प्रभावित करती हैं. इसलिए मुंबई और अमरावती में बैठे सिनेमा संचालक नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा फले फूले. इसके चलते वे मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगवा रहे हैं. कलाकारों का आरोप है कि ऐसा करके छत्तीसगढ़ी भाषा का अपमान किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रचार-प्रसार में भी अड़ंगा लगाया जा रहा है.