राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल शनिवार को सहायक शिक्षक और शिक्षक की भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इन परीक्षाओं के लिए शहर में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं.
दो पाली में हुई परीक्षा: शहर के शासकीय दिग्विजय कॉलेज में पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक हुई. इस परीक्षा के लिए 22 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 8871 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. जिनमें से केवल 7292 अभ्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 18 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
परीक्षा देने आए कैंडिडेट्स में दिखा उत्साह: दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य केएल टांडेकर ने बताया कि "परीक्षा बिना किसी दिक्कत के संपन्न हुई. परीक्षा में अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. दो अलग अलग पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया. हालांकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित भी रहे."
इन पदों पर होगी भर्ती: व्यवसायिक परीक्षा मंडल के इस परीक्षा के जरिए शिक्षक, सहायक शिक्षक और व्याख्याता की भर्ती हो रही है. इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां की थी. शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में समन्वय केंद्र बनाया गया है. जबकि जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा हुई है.