रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस हफ्ते सोनाे के भाव बढ़ गए हैं. पिछले हफ्ते रविवार को गोल्ड का प्राइस 700 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन आज बुधवार को रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 930 रुपये महंगा हो गया है. अब 24 कैरेट गोल्ड की वर्तमान दर 59390 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो मंगलवार को 58460 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 56610 रुपये है. मंगलवार को 22 कैरेट गोल्ड की भाव 55680 रुपये प्रति दस ग्राम था. पिछले 4 दिनों के दौरान चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चांदी 76000 रुपये किलो है. जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर में भी 22 कैरेट गोल्ड रेट 56610 रुपये ही है. दुर्ग में 22 कैरेट गोल्ड 52720 रुपये है. 24 कैरेट गोल्ड 59390 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पेट्रोल सबसे महंगा मिल रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल 106.01 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. पेट्रोल सबसे सस्ता बीजापुर में 101 रुपये 70 पैसे में एक लीटर बिक रहा है. रायपुर में पेट्रोल 102 रुपए 43 पैसे लीटर मिल रहा है. दुर्ग में 102 रुपये 70 पैसे, अंबिकापुर में 103.80 रुपये, जगदलपुर में क 105 रुपये 29 पैसे हैं. डीजल की बातल करें तो दंतेवाड़ा में सबसे महंगा मिल रहा है. एक लीटर डीजल की कीमत यहां 98 रुपये 94 पैसे पर मिल रहा. प्रदेश में डीजल सबसे सस्ता बीजापुर में 87 रुपये 70 पैसे की भाव से मिल रहा है.
एलपीजी रेट छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में एलपीजी की कीमतों में 1 मार्च को बदलाव किया गया था. जिसके बाद से उसके दाम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. रायपुर और दुर्ग में घरेलु गैस सिलेंडरों की रेट 1192 रुपये है. दंतेवाड़ा और धमतरी में भी यहीं भाव है, जबकि अंबिकापुर में कींमत 1175 रुपये प्रति सिलेंडर है. बीजापुर और नारायणपुर में एलपीजी के दाम सबसे कम देखने को मिल रहा है. यहां एक सिलेंडर की कीमत 605 रुपये 55 पैसे हैं. दूसरे जिलों के मुकाबले बिलासपुर में एलपीजी 994 रुपये एक सिलेंडर है.
fell Shares of all Adani group : अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर टूटे
रायपुर का मंडी भाव: पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में सब्जी भाजी के दामों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. आलू 15 रुपये किलो मिल रहा है. प्याज 14 रुपये किलो है. टमाटर 15 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन 20 रुपये किलो है. करेला 30 रुपये किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये किलो है. गोभी 20 रुपये और लौकी 10 रुपये किलो है. फूल गोभी की कीमत 20 रुपये किलो है. अदरक और हरी मिर्च 70 रुपये किलो है. लहसुन 70 रुपये है. धनिया पत्ती 70 रुपये किलो है. कटहल 40 रुपये का एक किलो है. 1 नींबू 5 रुपये का है. फलों का रेट भी स्थिर है. केला 60 रुपये दर्जन है. सेव 100 रुपये किलो है. अनार 130 रुपये किलो है. संतरा 50 रुपये दर्जन है. अंगूर 70 रुपये है. पका आम 110 रुपये किलो है. चीकू 90 रुपये किलो है. तरबूज 20 रुपये किलो है.