ETV Bharat / state

रेलवे का तोहफा : राजनांदगांव में रुकेगी चेन्नई-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन - राजनांदगांव रेलवे स्टेशन

चेन्नई-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.

Chennai-Bilaspur special train will stop at Rajnandgaon
रेलवे का तोहफा
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:55 PM IST

राजनांदगांव : जिले के रेल यात्रियों के लिए रेलवे बड़ी सुविधा देने जा रहा है. चेन्नई से बिलासपुर के बीच शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन का राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में भी 2 मिनट का स्टॉपेज तय किया गया है. चेन्नई से बिलासपुर के लिए शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन 2 मिनट के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रुकेगी. खास बात यह है कि यह स्पेशल ट्रेन एक ओर से ही चलेगी.

राजनांदगांव में रुकेगी चेन्नई-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार चेन्नई से बिलासपुर के बीच यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो रही थी. इस रूट में ट्रेन यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी ज्यादा रहती थी. जिसे कम करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी में दो पावरकार, पांच द्वितीय श्रेणी, दस स्लीपर सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

शनिवार को सुबह पहुंचेगी राजनांदगांव

इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव शहर में दो मिनट के लिए होगा. जो शनिवार को सुबह 10 बजकर 58 मिनट में पहुंचेगी. वहीं 11 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी. बताया जा रहा है कि यह स्पेशल ट्रेन चेन्नई से बिलासपुर के लिए शुक्रवार 27 दिसंबर को 06042 नंबर के साथ निकलेगी. ट्रेन गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी.

राजनांदगांव : जिले के रेल यात्रियों के लिए रेलवे बड़ी सुविधा देने जा रहा है. चेन्नई से बिलासपुर के बीच शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन का राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में भी 2 मिनट का स्टॉपेज तय किया गया है. चेन्नई से बिलासपुर के लिए शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन 2 मिनट के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रुकेगी. खास बात यह है कि यह स्पेशल ट्रेन एक ओर से ही चलेगी.

राजनांदगांव में रुकेगी चेन्नई-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार चेन्नई से बिलासपुर के बीच यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो रही थी. इस रूट में ट्रेन यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी ज्यादा रहती थी. जिसे कम करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी में दो पावरकार, पांच द्वितीय श्रेणी, दस स्लीपर सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

शनिवार को सुबह पहुंचेगी राजनांदगांव

इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव शहर में दो मिनट के लिए होगा. जो शनिवार को सुबह 10 बजकर 58 मिनट में पहुंचेगी. वहीं 11 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी. बताया जा रहा है कि यह स्पेशल ट्रेन चेन्नई से बिलासपुर के लिए शुक्रवार 27 दिसंबर को 06042 नंबर के साथ निकलेगी. ट्रेन गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी.

Intro:राजनांदगांव। जिले के रेल यात्रियों के लिए रेलवे बड़ी सुविधा देने जा रहा है चेन्नई से बिलासपुर के मध्य शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन का राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में भी 2 मिनट का स्टॉपेज तय किया गया है चेन्नई से बिलासपुर के लिए शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन 2 मिनट के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रुकेगी इससे जिलेवासियों को इस ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी 2 मिनट के स्टापेज के बाद फिर यह ट्रेन अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो जाएगी खास बात यह है कि यह स्पेशल ट्रेन एक तरफ से ही चलेगी.

।Body:रेलवे से मिली जानकारी अनुसार चेन्नई से बिलासपुर के मध्य में यात्रियाें की भीड़
ज्यादा हो रही थी। इस रूट में ट्रेन यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी ज्यादा रहती थी। जिसे कम करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने का
निर्णय लिया है। इस गाडी में दो पावरकार, पांच द्वितीय श्रेणी, दस स्लीपर सहित कुल 17 कोच रहेगी।
00 कल नांदगांव पहुंचेगी ट्रेन
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव शहर में दो मिनट के लिए होगा। जो शनिवार को सुबह 10 बजकर 58 मिनट में पहुंचेगी। वही 11 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह स्पेशल ट्रेन चन्नई से बिलासपुर के लिए शुक्रवार 27 दिसम्बर को 06042 नंबर के साथ निकलेगी। जो रविवार 29 दिसम्बर को दोपहर ढाई बजे बिलसापुर पहुचेगी। बताया जा रहा है कि पहले ट्रेन गोंदिया से नांदगांव पहुंचेगी। जहां से दुर्ग के लिए रवाना होगी। दुर्ग में भी दो मिनट के लिए रूकेगी। रायपुर में ट्रेन दस मिनट रूकेगी। वही
दोपहर ढाई बजे ट्रेन बिलासपुर पहुंच जाएगी।
00 नांदगांव से बिलासपुर पहुंचने में लगेंगे साढ़े तीन घंटे यह स्पेशल ट्रेन चन्नई से दोपहर 2 बजकर 40 मिनट में रवाना होगी। जो
गुन्टूर 17:03 बजे, नेल्लूर 17:28 बजे, विजयवाड़ा 21:15 बजे पहुंचेगी। यहां से 21:25 बजे रवाना होगी। जो रात 12 बजकर 23 मिनट में वरंगल, मंचिर्याल 2:53 बजे, सिरपुर कागजनगर 3:43 बजे, बल्हारशाह 5:10 बजे,
नागभीड़ 6:58 बजे, अर्जुनी 7:48 बजे, सोनडाड़ 8:18 बजे और गाेंदिया स्टेशन में 9:20 बजे पहुंचेगी। जहां से स्पेशल ट्रेन 9:30 बजे छूटेगी। जो 10:58 बजे राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वही 11 बजे रवाना हो जाएगी। इसी तरह दुर्ग 11:58-12 बजे, रायपुर 12:40-12:50 बजे एवं बिलासपुर 14:30 बजे पहुंचेगी।

Conclusion:यह रहेगी ट्रेन की टाइमिंग

स्टेशन          पहुंचने का समय          छूटने का समय
गाेंदिया                सुबह 9:20 बजे           सुबह 9:30 बजे
राजनांदगांव     सुबह 10:58 बजे          सुबह 11 बजे
दुर्ग           सुबह 11:58 बजे          दोपहर 12 बजे
रायपुर          दोपहर 12:40 बजे         दोपहर 12:50 बजे
बिलासपुर        दोपहर 14:30 बजे         यहां स्टॉपेज होगा
Last Updated : Dec 26, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.