ETV Bharat / state

शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी, BJYM कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाते हुए तकरीबन 15 मिनट तक चक्काजाम किया.

प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:09 PM IST

राजनांदगांव: सोमवार को बसंतपुर मेन रोड के पास मौजूद वाइन शॉप के बाहर में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय जनता युवा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी नारे लगाए.

भड़के युवाओं ने वाइन शॉप ताला जड़ने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की ओर से की गई तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से वे कामयाब नहीं हो सके. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित वार्ड की महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

94 लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में 94 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस तीन बसों में प्रदर्शनकारियों को भरकर से थाने की ओर रवाना किया है. जिन 94 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, इसमें तकरीबन 25 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पहले ही विभाग को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.

राजनांदगांव: सोमवार को बसंतपुर मेन रोड के पास मौजूद वाइन शॉप के बाहर में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय जनता युवा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी नारे लगाए.

भड़के युवाओं ने वाइन शॉप ताला जड़ने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की ओर से की गई तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से वे कामयाब नहीं हो सके. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित वार्ड की महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

94 लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में 94 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस तीन बसों में प्रदर्शनकारियों को भरकर से थाने की ओर रवाना किया है. जिन 94 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, इसमें तकरीबन 25 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पहले ही विभाग को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.

Intro:राजनांदगांव शहर के बसंतपुर मेन रोड स्थित प्रतीक बिल्डर्स में खोली गई प्रीमियम वाइन शॉप की दुकान का आज जबरदस्त विरोध किया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तकरीबन 15 मिनट तक चक्काजाम किया चक्का जाम में वार्ड की महिलाएं भी शामिल हुई और सड़कों पर बैठकर भूपेश बघेल होश में आओ के नारे लगाए इसके बाद प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रीमियम वाइन शॉप की दुकान में ताला जड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के चलते वे कामयाब नहीं हो सके।

Body:बता दें कि आबकारी विभाग ने बसंतपुर रोड पर प्रतीक बिल्डर्स की बिल्डिंग पर प्रीमियम वाइन शॉप खोली है आज दूसरे दिन आबकारी विभाग ने यहां पर शराब की बिक्री शुरू की थी लेकिन भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते वाइन शॉप में सुबह से ही पुलिस तैनात रही तकरीबन 8:00 बजे वाइन शॉप खुलते ही पुलिस दलबल के साथ दुकान के चारों ओर तैनात रही इस बीच भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में विभाग को दी चेतावनी के अनुसार तकरीबन 2:00 बजे अपना प्रदर्शन शुरू किया कमला कॉलेज के चौक पर भाजयुमो के कार्यकर्ता एकत्रित होकर रैली के रूप में वाइन शॉप तक पहुंचे वाइन शॉप के ठीक सामने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राज्य की भूपेश सरकार पर शराबबंदी के नाम पर जनता को गुमराह किए जाने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम किया इस चक्का जाम में वार्ड की महिलाएं भी शामिल रहीं।

ताला जड़ने लगाया जोर
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने चक्का जाम के बाद प्रीमियम वाइन शॉप की दुकान पर ताला जड़ने भरपूर जोर लगाया इस बीच पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के चलते वे कामयाब नहीं हो सके लेकिन भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से पुलिस की तगड़ी झूमाझटकी हुई।



Conclusion:94 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित वार्ड की महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 94 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है पुलिस ने तीन बसों में प्रदर्शनकारियों को भरकर मौके से थाने की ओर रवाना किए हैं बताया जा रहा है कि इनमें तकरीबन 25 महिलाएं भी शामिल हैं।
Last Updated : Jul 2, 2019, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.