राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शहर के महावीर चौक में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधानसभा स्तरीय महारैली कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि "सत्ता में बीजेपी आती है, तो पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा. शहर के महावीर चौक से विधानसभा स्तरीय महारैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा: पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा स्तरीय महारैली कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महावीर चौक में धरना प्रदर्शन के रूप में हुई. उसके बाद रैली निकाली गई और यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा: पूर्व मुख्यमंत्री कहा कि "प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना में बाधा उत्पन्न कर रही है. जिसके कारण जरूरतमंदों को और हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ के सत्ता में आती है तो जितने भी जो पात्र हितग्राही हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए फॉर्म भरा है. उन सभी को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट में 90 हजार करोड प्रधानमंत्री आवास के लिए रखी हैं. लेकिन प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पाएगा."
यह भी पढ़ें: Adani Row in Chhattisgarh: अडानी विवाद में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, जेपीसी जांच की मांग
पीएम आवास को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज: प्रधानमंत्री आवास को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी धरना प्रदर्शन और लगातार आंदोलन कर रही है. मोर आवास मोर अधिकार को लेकर आज बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाली. बहर हाल देखने होगा कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को इसका कितना लाभ मिल पाता है.