राजनांदगांव : सुरक्षा निधि के साथ अधिक बिजली बिल पर उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया. भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा लगाया गया था. इस दौरान बैरिकेड्स के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी जवान मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. (BJP Oppose to electricity bill in Rajnandgaon)
अधिक बिजली बिल का विरोध : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव के कैलाश नगर मठपारा स्थित कार्यालय का भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने घेराव कर प्रदर्शन किया. सुरक्षा निधि के साथ अधिक बिजली बिल और उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी सहित शिकायतों को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- झाड़फूंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प : इस दौरान प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई. साथ ही बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए. बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ पुलिस की झूमा झपटी हुई. जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि '' भाजपा द्वारा सुरक्षा निधि के साथ अधिक बिजली बिल भुगतान को लिये जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र सौंपा गया है. जिसमें बिना सुरक्षा निधि के बिजली बिल लेने की मांग की गई है. वहीं इस पर निर्णय नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भाजपा द्वारा दी गई है.'' (Rajnandgaon latest news)