राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव में शहर के सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली वार्ड 17 में इस बार भी भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. शहर के वार्ड 17 से भाजपा ने जहां शोभा सोनी को मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने रीना केशव पटेल को कमान सौंपी थी. इस बीच भाजपा प्रत्याशी शोभा ने 533 वोटों से जीत दर्ज की है.
ओबीसी महिला सीट नगर निगम राजनांदगांव के लिए आरक्षित होने के बाद सबसे पहले शोभा सोनी का नाम सामने आया था. इसे पूरे चुनाव के दौरान भाजपा ने महापौर के चेहरे के रूप में जनता के सामने रखा गया. उन्होंने कहा कि एक बेहतर रणनीति बनाकर विकास कार्य वार्ड और शहर में कराया जाएगा.
वार्ड के प्रभारियों को दिया धन्यवाद
अपनी जीत के बाद ETV भारत से चर्चा करते हुए सोनी ने कहा कि वे सबसे पहले अपने वार्ड के प्रभारियों को धन्यवाद देती हैं, जिनकी बदौलत उन्होंने यह जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि मेरी मान और पार्टी की प्रतिष्ठा को वार्ड प्रभारियों ने अपनी मान कर चुनाव का संचालन किया और जीत दर्ज कराई है.
विपक्ष पर कसा तंज
उन्होंने वार्ड क्रमांक 17 के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरीके से चुनाव में बाहरी प्रत्याशी होने का विपक्ष रोना रो रही थी. उसे मतदाताओं ने नकारते हुए भाजपा को जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि बाहरी और अंदर के प्रत्याशी से मतदाताओं को मतलब नहीं है. उन्हें काम करने वाला प्रत्याशी चाहिए यही सोचकर वार्ड 17 के मतदाताओं ने उन्हें मत दिया है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव एक चुनौती होती है. इस चुनाव में भी उन्होंने चुनौती को स्वीकार किया और जीत हासिल की है.
भाजपा की बनेगी सरकार
उनका मानना है कि नगर निगम राजनांदगांव में निश्चिततौर पर भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि पिछले 5 सालों में भाजपा की सरकार ने नगर निगम में काफी कुछ विकास कार्य कराए हैं.