राजनांदगांव : डोंगरगांव के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ. महाविद्यालय के इंडोर वुडन कोर्ट में डीएसए ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें प्रदेश और अन्य राज्यों से कुल 42 युगल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि,ट्रॉफी और मेडल दिया गया.
इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल भिलाई और राजनांदगांव के बीच हुआ, जिसमें भिलाई की टीम राजनांदगांव की टीम को मात देते हुए फाइनल में पहुंची. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में डोंगरगांव की टीम का भिलाई की टीम के साथ मैच हुआ, जिसमें भिलाई की टीम ने डोंगरगांव की टीम को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई.
ये रहे विजेता
फाइनल में 35 वर्ष आयु से कम वर्ग में भिलाई के विवेक और विक्रांत का जयंत और अमित के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में पहले सेट में दोनों टीमों ने 20-20 प्वाइंट लेते हुए मैच को आगे जारी रखा, जिसके बाद दूसरे सेट में विवेक की टीम ने जयंत की टीम को 21-16 और तीसरे सेट में विवेक की टीम ने जयंत की टीम को 21-18 से मात देते हुए फाइनल मैच में जीत हासिल की.वहीं 35 वर्ष आयु से अधिक वर्ग में गीतेश और मनीष ने जीत हासिल की.