राजनांदगांव: स्टेडियम में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का आज चौथा दिन है. और चौथे दिन खेले गए पहले मैच में बीईजी पूना ने स्पोटर्स हॉस्टल भुनेश्वर को एकतरफा मुकाबले में 6-2 गोल से हराकर दूसरी जीत दर्ज की है.
स्टेडियम समिति की ओर से आयोजित अंर्तराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गये पहले मैच में बीईजी पूना ने स्पोटर्स हॉस्टल भुनेश्वर को एकतरफा मुकाबले में 6-2 गोल से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच प्रारंभ होते ही पूना ने भुनेश्वर पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. वहीं चौथे और सातवें मिनट में मीत ठाकुर, 11वें मिनट में तलब शाह और 27वें मिनट में अरविंद यादव के गोल से दूसरे मर्टर तक 4-0 गोल की बढ़त बना ली थी.
पढ़ेंः SPECIAL: कैसे थे छत्तीसगढ़ का पहला बजट पेश करने वाले 'कोरिया नरेश'
इसके बाद पूना ने अपना दबाव बनाये रखा और 51वें मिनट में तलब शाह और 53वें मिनट में अंबग सिंग के किए गए गोल के 6-0 गोल से आगे हो गयी थी. मैच के अंतिम क्षणों में भुनेश्वर ने 59वें और 60वें मिनट में एक के बाद एक दो पेनाल्टी कार्नर प्राप्त किये, जिसे सुशील धनवर ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम के हार के अंतर को 6-2 गोल पर ला दिया.