राजनांदगांव: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लंबे समय से बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 89 सोसाइटियों के कर्मचारियों ने मंगलवार को बैंक परिसर के सामने फ्लाईओवर के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
- कर्मचारियों की मांग है कि, उनकी वेतन में बढ़ोतरी की जाए.
- कर्मचारियों का कहना है कि, अगर सरकार उनके वेतन में वृद्धि नहीं करती है तो वे 14 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
- कर्मचारियों का कहना है कि, '3 तारीख से वो काली पट्टी लगाकर बैंक का कामकाज निपटाएंगे. इसके बाद भी अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वो 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत करेंगे.
पढ़ें- SPECIAL : प्लास्टिक का उपयोग कम हो इसीलिए इस महिला ने खोल दिया 'बर्तन बैंक'
'कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार'
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि, 'बैंक प्रबंधकों के वेतन में भारी वृद्धि की गई है. जबकि सहायक सोसाइटी प्रबंधक लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत लोगों के वेतन में अब तक कोई वृद्धि नहीं की गई है. जबकि 2015 से वेतन बढ़ाए जाने की मांग लगातार कर्मचारी संघ के माध्यम से की जा रही है.'