ETV Bharat / state

राजनांदगांव सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा - राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल

राजनांदगांव में हुए सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत हो गई. हादसे में घायल हालत में बैंककर्मी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

bank employee dead in road accident
राजनांदगांव में सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:41 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग में स्थित ठेलकाडीह गांव में बैंक कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं टिप्पर चालक भी घायल हो गया. बैंक कर्मी ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के चक्कर में टिप्पर से जा टकराया. घटना में बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे में घायल हालत में बैंककर्मी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Rajnandgaon Medical College Hospital) भर्ती कराया गया. हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका.

मनरेगा के तहत बलौदाबाजार के 126 ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ से ज्यादा के काम को मिली मंजूरी

ग्राम ठेलकाडीह के पास हुआ हादसा
घटना के संबंध में घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि ओवरटेक करने की कोशिश में बैंककर्मी की मौत हुई है. सृष्टि कॉलोनी के रहने वाले अक्षय राज नेताम आज भारतीय स्टेट बैंक के सहसपुर स्थित ब्रांच में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी ग्राम ठेलकाडीह से करीब 100 मीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही एक टिप्पर ने नेताम को अपनी चपेटे में ले लिया. नेताम सामने चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही टिप्पर पर उसकी नजर नहीं पड़ी और सीधे टिप्पर से जा टकराया. मामले में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

5 दिन से लापता नाबालिग को अबतक तलाश नहीं कर पाई डोंगरगांव पुलिस

7 दिन पहले पर्री नदी में गिर गया था ट्रक

जिले में सात दिन पहले भी गंभीर सड़क हादसा हुआ था. तब पर्री नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नदी में जा गिरा था. हादसे में गाड़ी में मौजूद क्लीनर की मौत हो गई थी. वहीं ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे ट्रक से क्लीनर के शव को बाहर निकाला था. वहीं हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है.

राजनांदगांव: राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग में स्थित ठेलकाडीह गांव में बैंक कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं टिप्पर चालक भी घायल हो गया. बैंक कर्मी ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के चक्कर में टिप्पर से जा टकराया. घटना में बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे में घायल हालत में बैंककर्मी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Rajnandgaon Medical College Hospital) भर्ती कराया गया. हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका.

मनरेगा के तहत बलौदाबाजार के 126 ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ से ज्यादा के काम को मिली मंजूरी

ग्राम ठेलकाडीह के पास हुआ हादसा
घटना के संबंध में घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि ओवरटेक करने की कोशिश में बैंककर्मी की मौत हुई है. सृष्टि कॉलोनी के रहने वाले अक्षय राज नेताम आज भारतीय स्टेट बैंक के सहसपुर स्थित ब्रांच में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी ग्राम ठेलकाडीह से करीब 100 मीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही एक टिप्पर ने नेताम को अपनी चपेटे में ले लिया. नेताम सामने चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही टिप्पर पर उसकी नजर नहीं पड़ी और सीधे टिप्पर से जा टकराया. मामले में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

5 दिन से लापता नाबालिग को अबतक तलाश नहीं कर पाई डोंगरगांव पुलिस

7 दिन पहले पर्री नदी में गिर गया था ट्रक

जिले में सात दिन पहले भी गंभीर सड़क हादसा हुआ था. तब पर्री नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नदी में जा गिरा था. हादसे में गाड़ी में मौजूद क्लीनर की मौत हो गई थी. वहीं ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने जैसे-तैसे ट्रक से क्लीनर के शव को बाहर निकाला था. वहीं हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.