राजनांदगांव: जिले के चिचोला थाना क्षेत्र में खेत में बारिश का पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने 61 वर्षीय बिसौहा राम सिन्हा पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया. इसकी शिकायत पीड़ित ने चिचोला थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग से मारपीट करने वाला युवक सरकारी स्कूल में बाबू के पद पर पदस्थ है. वहीं पीड़ित के केस दर्ज करवाने के बाद आरोपी ने बुजुर्ग के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाई है.
चिचोला थाना प्रभारी ने दी जानकारी
चिचोला थाना प्रभारी के मुताबिक पाटेकोहरा गांव के रहने वाले किसान बिसौहा राम सिन्हा जो कि गांव का पटेल भी है, जिनका खेत गांव के तालाब से लगा हुआ है. कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण तालाब का पानी उनके खेत में भर गया था. जिसकी निकासी को लेकर हिरामन साहू , सागरदास, ओम बाई और पीताम्बर चंद्रवंशी का आपस में विवाद हो गया. इसी बात को लेकर मंगलवार को रात को करीब 8 बजे गांव के मनोरंजन भवन के पास बिसौहा राम सिन्हा को रोककर आरोपी हिरामन साहू,सागर दास और ओम बाई बुजुर्ग से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसी बीच आरोपी हिरामन साहू ने अपनी गाड़ी की चाबी निकाली और बुजुर्ग के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग बेहोश हो गए. बुजुर्ग को बेहोशी के हालत में देख आरोपी वहां से फरार हो गए.
पढ़ें: बीजापुर: सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल, एक नक्सली ढेर
गांव के सरपंच ने बताया कि आरोपी के हमले से बुजुर्ग के नाक और सिर पर गंभीर चोट आई है, जिन्हें डायल 112 के मदद से छुरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ने में नकाम है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी सरकारी कर्मचारी होने के कारण पुलिस के साथ साठ-गाठ कर रहा है और उन पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश कर रहा है.