राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने संभागीय अल्पसंख्यक सम्मेलन में पूरे प्रदेश में 50 सीटर छात्रावास बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जाएंगे. मोहम्मद अकबर राजनांदगांव जिले के प्रवास पर थे, जहां उन्होंने संभाग स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद अकबर ने कहा है कि, 'पूरे देश की स्थिति को देखें तो अल्पसंख्यक वर्ग छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक सुरक्षित हैं. देश में होने वाली विभिन्न घटनाओं से छत्तीसगढ़ अछूता रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग बहुसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ घुल मिलकर भाई चारे की भावना से रहते हैं'.
'सरकार लगातार प्रयासरत'
अकबर ने कहा कि, 'अल्पसंख्यक कभी ऐसी भावना न रखें कि हम अल्पसंख्यक हैं. हम सब काम कर सकते हैं. हमें बहुसंख्यकों के साथ भाईचारे की भावना से रहना चाहिए. अकबर ने छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा सहित विभिन्न अल्पसंख्यक समाज की मांग पर सभी जिला मुख्यालयों में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 50 सीटर छात्रावास खोलने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है'. उन्होंने कहा कि, 'अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार की ओर से जरूरत के अनुसार पूरा सहयोग किया जाएगा'.