राजनांदगांव: पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली डेविड ने अब राज उगलना करना शुरू कर दिया है. पुलिस की पूछताछ में डेविड ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. डेविड ने खुलासे में तेंदूपत्ता व्यापारी को वॉकी टॉकी सप्लाई करने की जानकारी दी है. खुलासे के बाद राजनांदगांव पुलिस अलर्ट हो गई है और तेंदूपत्ता व्यापारी तक पहुंचने की तैयारी कर रही है.
राजनांदगांव पुलिस ने 30 जून को मुठभेड़ के बाद प्लाटून कमांडर डेविड उर्फ अगनान उइके को खोभा गांव में गिरफ्तार किया था. इस दौरान नक्सली डेविड को गोली लगी थी, इस कारण उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया था. जहां उसका इलाज जारी रहा, इस बीच नक्सली डेविड के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे राजनांदगांव लाया गया. जहां क्वॉरेंटाइन के अवधि पूरी करने के बाद राजनांदगांव पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस की पूछताछ में नक्सली डेविड ने जंगल में छुपाए गए सामानों को लेकर के बड़ा खुलासा किया है. डेविड की निशानदेही पर 1 मोटोरोला वायरलेस हैंड सेट, 1 मोबाइल चार्जर, 17 मोबाइल चीप, 2 पेन ड्राइव, 12 बोर- 31 नग कारतूस, नक्सल साहित्य पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली डेविड के ऊपर महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख, मध्यप्रदेश सरकार ने 5 लाख, छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख रुपये का इमान घोषित किया था. डेविड पर कुल 29 लाख का इनाम रखा गया था. गिरफ्तार नक्सली डेविड को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है.
पढ़ें-इनामी नक्सली डेविड राज खोलने में कर रहा आनाकानी, नहीं मान रहा डॉक्टरों की सलाह
तेंदूपत्ता व्यापारी को जल्द पकड़ेगी पुलिस
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले में बताया कि डेविड के पास से एक वॉकी-टॉकी बरामद किया गया है, डेविड ने पुलिस को बताया है कि इस प्रकार के 11 वॉकी-टॉकी खरीदी की गई थी, जिसे किसी तेंदूपत्ता व्यापारी के माध्मय से नक्सलियों को दिया गया है. पुलिस जल्द ही सभी वाकी-टाकी सहित तेंदूपत्ता व्यापारी तक पहुंचेगी.