ETV Bharat / state

तहसील कार्यालयों में शादी की अनुमति के लिए लाइन, एक महीने में 150 आवेदन - Application for marriage in Corona period

लॉकडाउन 5 में छूट मिलने के बाद लोग अब तहसील कार्यालय में शादी की अनुमति लेने के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं.महीने की शुरुआत से ही तहसील कार्यालय में आवेदन आना शुरू हो गया है. राजनंदगांव तहसील में आवेदनों की संख्या 150 के ज्यादा चली गई है.

Wedding permission in tehsil office
शादी के लिए आवेदन
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:48 PM IST

राजनांदगांव : देशभर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किया गया था. जिसके कारण सामूहिक आयोजन और शादी जैसे मांगलिक कार्यों में भी रोक लग गई थी. लॉकडाउन 5 में छूट मिलने के बाद लोग अब तहसील कार्यालय में शादी की अनुमति लेने के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं.महीने की शुरुआत से ही तहसील कार्यालय में आवेदन आना शुरू हो गया है. राजनंदगांव तहसील में ही आवेदनों का आंकड़ा तकरीबन 150 के पार चला गया है.

कोरोना संक्रमण काल के बीच कृषि कार्य के दिन पास आने के साथ ही शुभ मुहूर्त में शादी की अनुमति के लिए लोगों की भीड़ तहसील परिसर लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादा संख्या में आवेदन आने से अधिकारियों को अनुमति देने में परेशानी हो रही है. फिर भी जल्द से जल्द अनुमति देने का प्रयास किया जा रहा है और 4 से 5 दिन के भीतर अनुमति दी जा रही है. शादी की अनुमति लेने उमड़ रही भीड़ में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं.

खेती के पहले शादी निपटाने की तैयारी
लगभग एक महीने बाद कृषि कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद अगले साल ही शादी हो पाएगी, जिसे देखते हुए लोग इस महीने के शुभ मुहूर्त में ही जल्द से जल्द शादी करने की कोशिश कर रहे हैं. तहसील कार्यालय में अधिकारियों द्वारा अनुमति तो दी जा रही है साथ ही लोगों को केंद्र और राज्य शासन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त हिदायत भी दी जा रही है.

अधिकारियों की तरफ से बताया जा रहा है कि शादी के समय दोनों पक्षों से केवल 50 लोग ही सम्मिलित हो सकते हैं. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, कार्यक्रम स्थल में मेहमानों के लिए सैनिटाइज और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करना, सामूहिक भोजन नहीं कराने, बारात जाते समय वाहनों का कम उपयोग करने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ ही अन्य संसाधनों पर रोक लगाए जाने के विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं.

मास्क लगाकर बैठेंगे दूल्हा-दुल्हन
तहसीलदार प्रीतम साहू ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत इस बार शादी समारोह में सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है इसी शर्त पर शादी की अनुमति दी जा रही है दूल्हा-दुल्हन को भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

राजनांदगांव : देशभर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किया गया था. जिसके कारण सामूहिक आयोजन और शादी जैसे मांगलिक कार्यों में भी रोक लग गई थी. लॉकडाउन 5 में छूट मिलने के बाद लोग अब तहसील कार्यालय में शादी की अनुमति लेने के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं.महीने की शुरुआत से ही तहसील कार्यालय में आवेदन आना शुरू हो गया है. राजनंदगांव तहसील में ही आवेदनों का आंकड़ा तकरीबन 150 के पार चला गया है.

कोरोना संक्रमण काल के बीच कृषि कार्य के दिन पास आने के साथ ही शुभ मुहूर्त में शादी की अनुमति के लिए लोगों की भीड़ तहसील परिसर लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादा संख्या में आवेदन आने से अधिकारियों को अनुमति देने में परेशानी हो रही है. फिर भी जल्द से जल्द अनुमति देने का प्रयास किया जा रहा है और 4 से 5 दिन के भीतर अनुमति दी जा रही है. शादी की अनुमति लेने उमड़ रही भीड़ में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं.

खेती के पहले शादी निपटाने की तैयारी
लगभग एक महीने बाद कृषि कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद अगले साल ही शादी हो पाएगी, जिसे देखते हुए लोग इस महीने के शुभ मुहूर्त में ही जल्द से जल्द शादी करने की कोशिश कर रहे हैं. तहसील कार्यालय में अधिकारियों द्वारा अनुमति तो दी जा रही है साथ ही लोगों को केंद्र और राज्य शासन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त हिदायत भी दी जा रही है.

अधिकारियों की तरफ से बताया जा रहा है कि शादी के समय दोनों पक्षों से केवल 50 लोग ही सम्मिलित हो सकते हैं. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, कार्यक्रम स्थल में मेहमानों के लिए सैनिटाइज और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करना, सामूहिक भोजन नहीं कराने, बारात जाते समय वाहनों का कम उपयोग करने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ ही अन्य संसाधनों पर रोक लगाए जाने के विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं.

मास्क लगाकर बैठेंगे दूल्हा-दुल्हन
तहसीलदार प्रीतम साहू ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत इस बार शादी समारोह में सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है इसी शर्त पर शादी की अनुमति दी जा रही है दूल्हा-दुल्हन को भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.