राजनांदगांवः जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर ग्राम बीजेभाटा में शनिवार देर शाम एक निजी कंपनी के चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक दूसरे युवक को ट्रक करीब आधे किलोमीटर तक घसीटा. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान इस युवक की मौत हो गई.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. साथ ही जिस कंपनी का यह ट्रक था उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चक्काजाम किया.
गुस्साई भीड़ ने किया चक्का जाम
लोगों के मुताबिक इस मार्ग पर निजी कंपनी की अधिकांश गाड़ियां तेज रफ्तार से गुजरती है. जिससे कई बड़े हादसे होते रहते हैं. इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है.