राजनांदगांव: डोंगरगांव विधानसभा से विधायक दिलेश्वर साहू पर अवैध उत्खनन का आरोप लगा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री गोलू सूर्यवंशी ने विधायक दिलेश्वर साहू पर अपने क्षेत्र में अवैध रेत खदान संचालित कराने का आरोप लगाया है.
गोलू सूर्यवंशी का कहना है कि जिले में संचालित सभी रेत खदान विधायक के इशारे पर चल रहा है. गोलू सूर्यवंशी का आरोप है कि मामले में शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में गोलू सूर्यवंशी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में विधायक पर कार्रवाई की मांग की है.
हर रोज निकाली जा रही 700 गाड़ी रेत
गोलू सूर्यवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि डोंगरगांव में विधायक दिलेश्वर साहू की शह पर रातापयली और मेढा रेत खदानों से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है. उनका कहना है कि पर्यावरण विभाग से इन खदानों को अनुमति नहीं मिली है. बावजूद इसके रोजाना यहां से छह से सात सौ गाड़ियां भर कर रेत निकाली जा रही है.
कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा
मामले जिला पंचायत सदस्य विभा साहू ने भी मोर्चा खोलते हुए जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है. इधर, गोलू सूर्यवंशी का कहना है कि डोंगरगांव विधायक दिलेश्वर साहू अपने आप को संविधान से ऊपर समझते हैं. उन्होंने नियमों से हटकर स्वयं खदान चलाने की अनुमति दे दी है और उनके इशारे पर रेत माफिया लगातार अवैध रूप से रेत खनन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. गोलू सूर्यवंशी ने कहा कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.