ETV Bharat / state

राजनांदगांव में आज सब बंद, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट - all shops in rajnandgaon are closed

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन में कुछ सोवाओं में विशेष छूट दी गई है, लेकिन केस को कम नहीं होते देख लॉकडाउन के नियमों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. नए आदेश के तहत अब राजनांदगांव जिले में अब रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. रविवार को सिर्फ मेडिकल सेवा में छूट दी गई है.

rajnandgaon
राजनांदगांव
author img

By

Published : May 9, 2021, 11:45 AM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब जिला प्रशासन ने जिले में रविवार को सभी सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है. इसके पहले भी जिला प्रशासन जिले में टोटल लॉकडाउन के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को सभी सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है.

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने दिग्विजय स्टेडियम के डिस्ट्रिक्ट वार रूम में कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन में घोषित करते हुए रविवार को सभी सेवाएं बंद रखी जाएगी. रविवार को केवल हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप को खोलने की छूट रहेगी. पहले जारी आदेश के अनुसार दूध का विक्रय निर्धारित समय में किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बंद का सभी क्षेत्रों में कड़ाई से पालन होना चाहिए.

राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट

टीकाकरण पर जोर

18 से 44 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि एपीएल कार्डधारियों ने टीकाकरण में अधिक रूचि दिखाई है. इसी तरह सभी अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारी हितग्राही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीन लगाने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने वैक्सीनेशन कराया है. उसकी एंट्री की जा रही है जिसे सुरक्षित रखा जाए. जिन केन्द्रों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है, वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती और शिशुवती माताएं, सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण और गंभीर बीमारी लक्षण वाले मरीज को फिलहाल वैक्सीन नहीं लगाय जाए. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के 42 दिन बाद ही वैक्सीन लगाएं. टीकाकरण केन्द्रों में इसकी जानकारी चस्पा करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

लापरवाही न बरतने के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले मरीज सैंपलिंग में लापरवाही बरत रहे हैं. इन्हें मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूहों के माध्यम से बातचीत कर सैंपलिंग के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के शादी नहीं होनी चाहिए. साथ ही समारोह में जारी निर्देश के अनुसार निश्चित संख्या में व्यक्ति शामिल हों. इन समारोह में मेडिकल मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों का सैंपलिंग कर जांच भी करें.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब जिला प्रशासन ने जिले में रविवार को सभी सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है. इसके पहले भी जिला प्रशासन जिले में टोटल लॉकडाउन के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को सभी सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है.

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने दिग्विजय स्टेडियम के डिस्ट्रिक्ट वार रूम में कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन में घोषित करते हुए रविवार को सभी सेवाएं बंद रखी जाएगी. रविवार को केवल हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप को खोलने की छूट रहेगी. पहले जारी आदेश के अनुसार दूध का विक्रय निर्धारित समय में किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बंद का सभी क्षेत्रों में कड़ाई से पालन होना चाहिए.

राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट

टीकाकरण पर जोर

18 से 44 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि एपीएल कार्डधारियों ने टीकाकरण में अधिक रूचि दिखाई है. इसी तरह सभी अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारी हितग्राही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीन लगाने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने वैक्सीनेशन कराया है. उसकी एंट्री की जा रही है जिसे सुरक्षित रखा जाए. जिन केन्द्रों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है, वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती और शिशुवती माताएं, सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण और गंभीर बीमारी लक्षण वाले मरीज को फिलहाल वैक्सीन नहीं लगाय जाए. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के 42 दिन बाद ही वैक्सीन लगाएं. टीकाकरण केन्द्रों में इसकी जानकारी चस्पा करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

लापरवाही न बरतने के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले मरीज सैंपलिंग में लापरवाही बरत रहे हैं. इन्हें मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूहों के माध्यम से बातचीत कर सैंपलिंग के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के शादी नहीं होनी चाहिए. साथ ही समारोह में जारी निर्देश के अनुसार निश्चित संख्या में व्यक्ति शामिल हों. इन समारोह में मेडिकल मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों का सैंपलिंग कर जांच भी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.