ETV Bharat / state

परमिशन के बाद भी प्रदेश में नहीं दी जा रही एंट्री, बीजेपी ने किया प्रदर्शन - राजनांदगांव पहुंचे लोग

दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले लोग राजनांदगांव के बाघ नदी के बॉर्डर इलाके में परेशान हो रहे हैं और 2 से 3 दिनों तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

rajnandgaon lockdown news
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 11, 2020, 5:01 PM IST

Updated : May 11, 2020, 9:07 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की सीमा में पड़ोसी राज्यों से आ रहे लोगों को परमिशन के बाद भी एंट्री नहीं दी जा रही है. लगातार लोग बाघ नदी के बॉर्डर इलाके में परेशान हो रहे हैं और 2 से 3 दिनों तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नेशनल हाईवे-53 में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने साफ तौर पर कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अगर लोगों को इसी तरीके से परेशान करेगी तो इस मामले में वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन करेंगे.

लोगों को प्रदेश में एंट्री नहीं मिलने पर बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल होने के लिए दूसरे राज्य के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे-53 में लगातार दो दिन से स्थिति काफी खराब है. गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लोग दो दिन तक परमिशन होने के बाद भी छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई है. इस मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता एकजुट होकर लगातार लोगों से चर्चा करते रहे. प्रशासनिक अधिकारियों से भी लगातार इस मामले में पूछताछ करते रहे, हालांकि बॉर्डर इलाके में स्थिति जस की तस बनी हुई है.

पढ़ें- राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेंंगे 16 हजार प्रवासी मजदूर, प्रशासन अलर्ट

'किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन'

जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को बिना वजह परेशान कर रही है. परमिशन होने के बाद भी उन्हें राज्य की सीमा में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर के अगर जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा के कार्यकर्ता बड़ा प्रदर्शन करेंगे. इसकी समस्त जवाबदारी राज्य सरकार की होगी.

वहीं इस मामले में बाघ नदी थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े का कहना है कि उन्हें प्रदर्शन की व्यवस्था को लेकर तैनात किया गया है. परमिशन को चेक करना और एंट्री देना राजस्व विभाग का काम है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की सीमा में पड़ोसी राज्यों से आ रहे लोगों को परमिशन के बाद भी एंट्री नहीं दी जा रही है. लगातार लोग बाघ नदी के बॉर्डर इलाके में परेशान हो रहे हैं और 2 से 3 दिनों तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नेशनल हाईवे-53 में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने साफ तौर पर कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अगर लोगों को इसी तरीके से परेशान करेगी तो इस मामले में वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन करेंगे.

लोगों को प्रदेश में एंट्री नहीं मिलने पर बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल होने के लिए दूसरे राज्य के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे-53 में लगातार दो दिन से स्थिति काफी खराब है. गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लोग दो दिन तक परमिशन होने के बाद भी छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई है. इस मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता एकजुट होकर लगातार लोगों से चर्चा करते रहे. प्रशासनिक अधिकारियों से भी लगातार इस मामले में पूछताछ करते रहे, हालांकि बॉर्डर इलाके में स्थिति जस की तस बनी हुई है.

पढ़ें- राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेंंगे 16 हजार प्रवासी मजदूर, प्रशासन अलर्ट

'किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन'

जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को बिना वजह परेशान कर रही है. परमिशन होने के बाद भी उन्हें राज्य की सीमा में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर के अगर जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा के कार्यकर्ता बड़ा प्रदर्शन करेंगे. इसकी समस्त जवाबदारी राज्य सरकार की होगी.

वहीं इस मामले में बाघ नदी थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े का कहना है कि उन्हें प्रदर्शन की व्यवस्था को लेकर तैनात किया गया है. परमिशन को चेक करना और एंट्री देना राजस्व विभाग का काम है.

Last Updated : May 11, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.