राजनांदगांव: नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के औंधी थाना क्षेत्र में शुक्रवार 20 अक्टूबर को क्षेत्र के बीजेपी नेता बिरजू राम तारम की हत्या कर दी गई. इसके बाद से ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लगातार बीजेपी नेता इस हत्या पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने बिरजू राम की हत्या को टारगेट किलिंग करार दिया है. इस कड़ी में सोमवार को बीजेपी नेता अरुण साव सरखेड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक बीजेपी नेता के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. साथ ही कलेक्टर को फोन करके क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया.
राज्य सरकार टारगेट किलिंग को नहीं रोक पा रही: इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, " आज सरखेड़ा आया हूं. हमारे पार्टी के कार्यकर्ता बिरजू राम तारम की हत्या हुई है. परिजनों से मिला हूं. गांव के लोगों से मिला हूं. बिरजू राम का निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. जैसा कि परिजनों ने बताया प्रशासन को लगातार इस बात की वह सूचना देते रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. योजनाबद्ध तरीके से बिरजूराम की हत्या हुई है. यह न केवल टारगेट किलिंग है बल्कि सत्ता प्राप्ति के लिए राजनीतिक हत्या भी है. राज्य सरकार लगातार बीजेपी नेताओं हत्या को रोक नहीं पा रही है. ऐसा लगता है कि प्रदेश कांग्रेस की सरकार जनता से डरी हुई है, घबराई हुई है. इसलिए बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है."
रमन सिंह भी गए थे पीड़ित परिवार से मिलने: बता दें कि इससे पहले शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया भी सरखेड़ा पहुंचे थे. यहां उन्होंने मृतक के शव को कंधा भी दिया. परिजनों से मुलाकात की. रमन सिंह ने भी इस हत्या को टारगेट किलिंग करार दिया था.
बता दें कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस बीच 20 अक्टूबर को बीजेपी नेता की हत्या हो गई. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में नक्सली एंगल से भी जांच की जा रही है.