राजनांदगांव: शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में लगे भाजपा का पंडाल हटा दिया गया. इसके बाद शनिवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह शिविर 12 जून से 19 जून तक आयोजित किया गया है. इस दौरान भाजपा नेता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भीतर जाकर मरीजों और उनके परिजनों से समस्या और सुझाव ले रहे हैं.
भाजपा का अस्पताल प्रबंधन पर बड़ा आरोप: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि भाजपा का पंडाल हटाने से कार्यकर्ता नहीं हटेंगे. यह प्रशासनिक आतंकवाद है. अस्पताल में इस कदर समस्याएं है कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक रमन सिंह द्वारा दिए गए 10 व्हीलचेयर को भी अस्पताल प्रशासन द्वारा छुपा कर रख दिया गया था. जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों की सुविधा के लिए बाहर निकलवाया है. भाजपा के इस शिविर में रोज सैकड़ों लोग अपनी समस्या और सुझाव लेकर पहुंच रहे थे. अस्पताल में संसाधनों की कमी नहीं है, लेकिन इन संसाधनों का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. यहां दिए गए व्हीलचेयर और वाटर कूलर को भीषण गर्मी में भी मरीजों के लिए चालू नहीं किया गया है.
भाजपा ने अस्पताल परिसर से बाहर जमाया डेरा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से भाजपा का पंडाल हटाने के मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि "प्रशासन द्वारा इस पंडाल को यह कहकर उखाड़ दिया गया कि अस्पताल परिसर में पंडाल नहीं लगा सकते. अब हम अस्पताल परिसर से बाहर बैठेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे. मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से पंडाल हटाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल परिसर से बाहर पेड़ की छांव में दरी बिछा कर बैठे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा द्वारा 19 जून तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद इन सुझाव और समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा. समस्याओं का समाधान नहीं होने पर भाजपा द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है.