राजनांदगांव: स्टेशन पारा के नाले में नवजात को फेंके जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लक्ष्मी कश्यप और प्रमिला अग्रवाल को इस मामले में सहआरोपी बनाया है.
बता दें कि स्टेशन पारा के नाले में 7 दिसंबर की रात को नवजात को वार्ड के निवासी संजय कश्यप ने फेंका था. पुलिस ने मामले में आरोपी का साथ देने वाली महिला प्रमिला अग्रवाल और लक्ष्मी कश्यप को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच में कई ऐसे तथ्य मिले हैं, जिनमें दोनों ही महिलाओं की भूमिका संदिग्ध रही.
जबरदस्ती नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाया
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संजय कश्यप ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया है. आरोपी आपसी जान-पहचान का फायदा उठाकर अक्सर नाबालिग को अपनी कार में बिठा कर घुमाने ले जाया करता था. इस दौरान उसने जबरदस्ती नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद उसका वीडियो तैयार किया और फिर नाबालिग को धमका कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई.
जंग लगी आरी से काटी स्टेम सेल
पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य इस मामले में सामने आए हैं. पुलिस ने नाबालिग का प्रसव कराने वाली जगह का मुआयना किया तो पता चला है कि प्रसव के बाद आरोपी ने जंग लगे लोहे के धारदार हथियार से नवजात का स्टेम सेल काटा और इसके बाद सीधे उसे नाले में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में प्रयुक्त की गई सभी चीजों को जब्त कर लिया है इसे न्यायालय में साक्ष्य के तौर पर पुलिस पेश करेगी.