ETV Bharat / state

Aman Traders Fraud Case: बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स ठगी मामले में आरोपी झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार - आरोपी झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार

राजनांदगांव पुलिस ने बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स ठगी के मामले में आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी पद्मनाभम के खिलाफ पूर्व में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी केस दर्ज था. आरोपी ऑर्डर सप्लाई और कम दाम में सामान बेचकर ठगी करता था. तीन राज्यों में ठगी कर फरार होने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Aman Traders Fraud Case
अमन ट्रेडर्स ठगी
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:28 PM IST

ठगी का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स ठगी के मामले को सुलझा लिया है. आरोपी को पुलिस ने झारखंड के धनबाद शहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पद्मनाभम के खिलाफ पूर्व में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी अपराध दर्ज है. आरोपी ऑर्डर सप्लाई और कम दाम में सामान देने के नाम पर ठगी करता था. तीन राज्यों में ठगी कर फरार होने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: Illegal liquor smuggling: राजनांदगांव में गोभी के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी, आमिर खान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार !

जानिए पूरी घटना: पुलिस के मुताबिक, तमिलनाडु के तंजावुर निवासी आरोपी पद्मनाभम लगभग 60-65 लोगों से ठगी कर करीबन 4 लाख रुपये की ठगी कर फरार था. आरोपी ने शहर के तुलसीपुर संगम चौक में अमन ट्रेडर्स ऑर्डर सप्लायर के नाम से दुकान खोली और 25 फीसदी छूट के साथ कम कीमतों पर सामान दे रहा था. कुछ लोगों को समान देने के बाद एडवांस बुकिंग के नाम पर ऑर्डर लेकर फरार हो गया. कुछ दिनों बाद जब ग्राहक पहुंचे तो दुकान बंद था. उसके बाद वह फरार हो गया.

सूचना मिलने पर थाना कोतवाली में अपराध केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया. तकनीकी सहायता से फरार आरोपी पदनाभम का पता तलाश किया गया, जो धनबाद के थाना चिरकुण्डा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ राजनांदगांव की तरह ऑर्डर सप्लाई का दुकान खोलकर लोगों को ठगने की फिराक में था. शातिर तरीके से आरोपी ने पूरी ठगी की. थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.

क्या बोले एएसपी: राजनांदगांव के एएसपी लखन पटले ने कहा कि "अक्टूबर-नवम्बर में राजनांदगांव में अमन ट्रेडर्स के नाम से तुलसीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में आरोपी ने दुकान किराये पर लेकर खोला था, जहां लगभग 60-65 लोगों से ठगी किया. लगभग 4 लाख रूपये की ठगी कर लोगों का पैसा ऑर्डर सप्लाई के नाम से लेकर बिना किसी को जानकारी दिये भाग गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है."

ठगी का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स ठगी के मामले को सुलझा लिया है. आरोपी को पुलिस ने झारखंड के धनबाद शहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पद्मनाभम के खिलाफ पूर्व में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी अपराध दर्ज है. आरोपी ऑर्डर सप्लाई और कम दाम में सामान देने के नाम पर ठगी करता था. तीन राज्यों में ठगी कर फरार होने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: Illegal liquor smuggling: राजनांदगांव में गोभी के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी, आमिर खान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार !

जानिए पूरी घटना: पुलिस के मुताबिक, तमिलनाडु के तंजावुर निवासी आरोपी पद्मनाभम लगभग 60-65 लोगों से ठगी कर करीबन 4 लाख रुपये की ठगी कर फरार था. आरोपी ने शहर के तुलसीपुर संगम चौक में अमन ट्रेडर्स ऑर्डर सप्लायर के नाम से दुकान खोली और 25 फीसदी छूट के साथ कम कीमतों पर सामान दे रहा था. कुछ लोगों को समान देने के बाद एडवांस बुकिंग के नाम पर ऑर्डर लेकर फरार हो गया. कुछ दिनों बाद जब ग्राहक पहुंचे तो दुकान बंद था. उसके बाद वह फरार हो गया.

सूचना मिलने पर थाना कोतवाली में अपराध केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया. तकनीकी सहायता से फरार आरोपी पदनाभम का पता तलाश किया गया, जो धनबाद के थाना चिरकुण्डा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ राजनांदगांव की तरह ऑर्डर सप्लाई का दुकान खोलकर लोगों को ठगने की फिराक में था. शातिर तरीके से आरोपी ने पूरी ठगी की. थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.

क्या बोले एएसपी: राजनांदगांव के एएसपी लखन पटले ने कहा कि "अक्टूबर-नवम्बर में राजनांदगांव में अमन ट्रेडर्स के नाम से तुलसीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में आरोपी ने दुकान किराये पर लेकर खोला था, जहां लगभग 60-65 लोगों से ठगी किया. लगभग 4 लाख रूपये की ठगी कर लोगों का पैसा ऑर्डर सप्लाई के नाम से लेकर बिना किसी को जानकारी दिये भाग गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.