ETV Bharat / state

राजनांदगांव: नाबालिग को शादी का झांसा देकर घर से भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - रेप का आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़ इलाके की एक नाबालिग लड़की को शादी की झांसा देकर अपने साथ भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है.

file
फाइल
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 11:56 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 8:05 AM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ इलाके में शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाने और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. भोलादास नाम के युवक ने गांव के ही एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाया था. सोमवार को युवक नाबालिग लड़की को घर से भगाकर अपने साथ ले गया था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात लड़की के परिजनों ने थाने शिकायत दर्ज कराई थी. रात में आरोपी के भिलाई में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस परिजनों के साथ सेक्टर 2 पहुंची थी, जहां गार्डन के पास नाबालिग के साथ आरोपी युवक भोलादास मिला. नाबालिग ने बताया कि भोलादास ने उसे शादी का प्रलोभन देते हुए बहला-फुसलाकर घर से लाया है, साथ ही उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए हैं.

पढ़ें: केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत का मामला: मृतकों के परिजनों से मिलने जाएंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

परिजनों और नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भोलादास मानिकपुरी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सलोनी उपजेल भेज दिया गया है.

लगातार तलाश में लगी थी पुलिस

मामले में एएसपी कपिलाष टंडन का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के बाद लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपी को ट्रेस किया जा रहा था. मौका मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़की को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ इलाके में शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाने और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. भोलादास नाम के युवक ने गांव के ही एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाया था. सोमवार को युवक नाबालिग लड़की को घर से भगाकर अपने साथ ले गया था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात लड़की के परिजनों ने थाने शिकायत दर्ज कराई थी. रात में आरोपी के भिलाई में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस परिजनों के साथ सेक्टर 2 पहुंची थी, जहां गार्डन के पास नाबालिग के साथ आरोपी युवक भोलादास मिला. नाबालिग ने बताया कि भोलादास ने उसे शादी का प्रलोभन देते हुए बहला-फुसलाकर घर से लाया है, साथ ही उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए हैं.

पढ़ें: केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत का मामला: मृतकों के परिजनों से मिलने जाएंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

परिजनों और नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भोलादास मानिकपुरी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सलोनी उपजेल भेज दिया गया है.

लगातार तलाश में लगी थी पुलिस

मामले में एएसपी कपिलाष टंडन का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के बाद लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपी को ट्रेस किया जा रहा था. मौका मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़की को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.