राजनांदगांव: जिले के तुमड़ीबोड़ के पास ग्राम कोहका में सोमवार सुबह तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में बस चालक और परिचालक की मौत हो गई. 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर पर सवार 4 लोग हुए हैं घायल: नेशनल हाईवे-53 पर कोहका गांव के पास सुबह लगभग 6 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की एक तेज रफ्तार बस ने सामने चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई. वहीं बस में सवार 1 यात्री घायल हो गया. वहीं ट्रैक्टर में सवार चार लोग भी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा कि "बस चालक ने सामने चल रही ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मारी है. इस हादसे में बस के चालक और परिचालक की मौत हो गई है. 5 घायलों का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है."
यह भी पढ़ें- baloda bazar accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया, युवक की मौके पर ही मौत
राजस्थान का रहने वाला था ड्राइवर: हादसे में मृत चालक प्रेम सिंह राजस्थान और परिचालक तेजराम बीजापुर के रहने वाले थे. महिंद्रा ट्रैवल्स की यह लग्जरी बस अमरावती से रायपुर जा रही थी. इसी बीच राजनांदगांव के तुमड़ीबोड़ के पास यह हादसा हो गया. हादसे को लेकर ड्राइवर को झपकी लगने या बस की रफ्तार अधिक होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बहरहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है.