राजनांदगांव: शहर के जयस्तंभ चौक में एबीवीपी की कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कथित सीजीपीएससी घोटाले का आरोप लगाते हुए हाथों में तख्ती लिए ठेले पर गोबर के कंडे और प्याज लेकर छात्राओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. प्रदर्शनकारियों ने पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ठेला लगाकर सीजीपीएससी में फर्जीवाड़े और घोटाले का आरोप लगाया. कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन में उतरे थे. जिसमें 75 लाख रुपये में डिप्टी कलेक्टर, 65 लाख रूपए में डीएसपी जैसे स्लोगन लिखे हुए थे.
सीजीपीएससी की दुकान: एबीवीपी की चंदना श्रीवास्तव ने कहा कि "आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों के ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की दुकान लगाई है. जिस तरीके से हम देख रहे हैं कि सीजीपीएससी में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. टॉप 15 तक में एक विशेष परिवार और नेताओं के रिश्तेदार दिखाई दे रहे हैं और पढ़े-लिखे स्टूडेंट हैं वे लिस्ट से गायब हैं. इसका विरोध करते हुए हमने प्रदर्शन करते हुए ठेला लगाया है. यह बेरोजगारों का ठेला है. हमने गोबर के कंडे और प्याज रखे हुए हैं. जिनका सिलेक्शन नहीं हुआ है वह बेचारे यही बेचेंगे. क्योंकि कई लोगों के चार अटेंप्ट के बाद भी ही सलेक्शन नहीं होता. वह आखिर क्या करेंगे. इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है."
एबीवीपी का हल्लाबोल: छत्तीसगढ़ पीएससी में घोटाले का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज आवाज बुलंद किया. कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्ती लेकर ठेले पर गोबर और प्याज लेकर प्रदर्शन किया और पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी.