राजनांदगांव: नगर निगम चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत तेजी के साथ बढ़ रही है. वहीं अब कांग्रेस ने नए कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति कर सबको चौंका दिया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शहर में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में राजेश जोशी को कमान सौंपी है. पूर्व अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा वर्तमान में पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच चुनावी अभियान में प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने नया पैंतरा खेला है और नए कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है.
नियुक्ति के कई मायने
शहर कांग्रेस कमेटी के पद पर नियुक्ति किए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसके पहले भी शहर कांग्रेस कमेटी के पद पर कुलबीर छाबड़ा को नियुक्त किया गया था. यह आदेश सीधे दिल्ली से आया था. लेकिन अब नए कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश से जारी की गई है. इस आदेश के बाद से कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि, कुलबीर छाबड़ा उनके समर्थकों के लिए यह एक झटका है. वहीं जोशी की नियुक्ति होने से एक धड़े में काफी खुशी का माहौल है.
चुनावी अभियान पर जोर
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने प्रचार-प्रसार को लेकर बेहद चिंतित दिखाई दे रही है. पूर्व अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के चुनावी मैदान में होने से प्रचार-प्रसार को लेकर सही रणनीति नहीं बन पा रही थी. इसके कारण संगठन ने यह फैसला लिया है. चुनावी प्रचार-प्रसार अभियान में जोर देने के लिए नए अध्यक्ष की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. संगठन ने इस बात को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पहले ही बता दिया था इसके चलते अब नई नियुक्ति की गई है.