ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 67वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज - Sports Competition

राजनांदगांव में 67वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में 30 राज्यों के चुनिंदा खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. आयोजन के पहले दिन स्पीकर और राजनांदगांव से विधायक रमन सिंह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे.

Sports Competition started in Rajnandgaon
67वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 4:50 PM IST

67वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

राजनांदगांव: 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में गुरुवार से शुरु हुआ है. 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक खेलों का महाकुंभ आयोजित होगा. आयोजन में 30 राज्यों के स्कूली छात्र शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने किया. रमन सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. रमन सिंह ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है. रमन सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं. आज स्कूलों में खेल रहे हैं कल राष्ट्रीय और फिर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना जौहर दिखाएंगे.

पीएससी घोटाले की होगी जांच: रमन सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पीएससी भर्ती में बड़ा घोटाला किया है. घोटाले की जांच कराना अब सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है. घोटाले की जांच पूरी होने के बाद जो भी इसमें दोषी होगा उसे कड़ी सजा मिलेगी. पीएससी घोटाले को लेकर चुनाव के दौरान बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेरती रही है. बीजेपी का आरोप था कि अफसरों और नेताओं के बेटे बेटियों को बैक डोर से परीक्षा में प्रमोट कर दिया गया. जो पढ़ने वाले तेज बच्चे थे उनके साथ धोखेबाजी हुई. पीएससी घोटाले के लेकर बीजेपी ने चुनाव से पहले भी बड़ा आंदोलन छेड़ा था.

स्टेट स्कूल मैदान में आयोजन: शहर के स्टेट स्कूल मैदान में 30 टीमों के 684 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. सभी खिलाड़ी अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खेलों के आरंभ से पहले खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया. राजनांदगांव की मेजबानी में खेली जा रही 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष एवं बालिका वर्ग में 17 वर्ष के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे,प्रतियोगिता में आन्ध्र प्रदेश,सीबीएसई, चण्डीगढ़, छत्तीसगढ़, सीआईएससीई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर और ओडिशा की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

छत्तीसगढ़ के किसानों को धान बेचने पर इतने रुपये का हो रहा फायदा !
कोंडागांव में सीएएफ जवान ने खुद को मारी गोली
छत्तीसगढ़ में 12वीं तक के स्कूली बच्चों को मिलेगी मुफ्त किताबें, मंत्री ने दिए कई अहम निर्देश

67वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

राजनांदगांव: 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में गुरुवार से शुरु हुआ है. 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक खेलों का महाकुंभ आयोजित होगा. आयोजन में 30 राज्यों के स्कूली छात्र शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने किया. रमन सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. रमन सिंह ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है. रमन सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं. आज स्कूलों में खेल रहे हैं कल राष्ट्रीय और फिर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना जौहर दिखाएंगे.

पीएससी घोटाले की होगी जांच: रमन सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पीएससी भर्ती में बड़ा घोटाला किया है. घोटाले की जांच कराना अब सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है. घोटाले की जांच पूरी होने के बाद जो भी इसमें दोषी होगा उसे कड़ी सजा मिलेगी. पीएससी घोटाले को लेकर चुनाव के दौरान बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेरती रही है. बीजेपी का आरोप था कि अफसरों और नेताओं के बेटे बेटियों को बैक डोर से परीक्षा में प्रमोट कर दिया गया. जो पढ़ने वाले तेज बच्चे थे उनके साथ धोखेबाजी हुई. पीएससी घोटाले के लेकर बीजेपी ने चुनाव से पहले भी बड़ा आंदोलन छेड़ा था.

स्टेट स्कूल मैदान में आयोजन: शहर के स्टेट स्कूल मैदान में 30 टीमों के 684 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. सभी खिलाड़ी अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खेलों के आरंभ से पहले खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया. राजनांदगांव की मेजबानी में खेली जा रही 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष एवं बालिका वर्ग में 17 वर्ष के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे,प्रतियोगिता में आन्ध्र प्रदेश,सीबीएसई, चण्डीगढ़, छत्तीसगढ़, सीआईएससीई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर और ओडिशा की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

छत्तीसगढ़ के किसानों को धान बेचने पर इतने रुपये का हो रहा फायदा !
कोंडागांव में सीएएफ जवान ने खुद को मारी गोली
छत्तीसगढ़ में 12वीं तक के स्कूली बच्चों को मिलेगी मुफ्त किताबें, मंत्री ने दिए कई अहम निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.