ETV Bharat / state

डोंगरगांव में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज

राजनांदगांव के डोंगरगांव में शुक्रवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें पार्षद की बेटी भी शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों में से 3 को रायपुर में भर्ती कराया गया है, वहीं 3 का इलाज कोविड-19 अस्पताल में जारी है.

6 corona positive patients found in Dongargaon
6 कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 11:23 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव में बीते 4 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को विभिन्न वार्डों से 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें पार्षद की बेटी भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पॉजिटिव आई महिला के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए 14 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया था, जिसमें एक युवती पॉजिटिव मिली है. करियाटोला वार्ड के 3 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव में कोरोना का कहर, अब तक 16 की मौत

शुक्रवार को पार्षद की बेटी, सदर लाइन निवासी धान व्यवसायी और करियाटोला वार्ड के 3 लोग और एक सिनेमा लाइन का निवासी पॉजिटिव मिला है. धान व्यवसायी में लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसमें वे पॉजिटिव मिले हैं. करियाटोला वार्ड के 3 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो रायपुर में भर्ती परिजन के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए थे, जिसके बाद उसकी जांच की गई थी. सिनेमा लाइन निवासी युवक के पिता के साथ रायपुर में उपचार के दौरान संक्रमित होने की पुष्टि विभाग ने की है. शहर में मिले सभी कोरोना संक्रमितों में से युवती, धान व्यवसायी और सिनेमा लाइन निवासी को कोविड-19 अस्पताल पेन्ड्री राजनांदगांव में भर्ती किया गया है. 3 को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.

बगैर मास्क के दिख रहे लोग

शहर में कोरोना वायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 3 दिनों में दर्जनभर संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इसके बाद भी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शराब दुकानों में बगैर मास्क, सैनिटाइजर के लोग दिख रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते दायरे के बाद भी प्रशासन या पुलिस कोई भी ठोस उपाय नहीं कर रहा.

डोंगरगांव क्षेत्र में अब तक की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कुल 2,024 लोगों का टेस्ट किया गया है. 1,157 लोगों का आरटीपीसीआर, 346 रैपिड एंटीजन(एंटीबॉडी), 333 एंटीजन टेस्ट और 188 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 34 कोरोना संक्रमण मरीज पाए गए थे. बता दें कि डोंगरगांव अंतर्गत कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. आसपास के गांव के कोरोना संक्रमण के मरीज पहले ही स्वास्थ्यगत कारणों से अस्पताल में भर्ती थे और इस दौरान पॉजिटिव होने के बाद उनकी मृत्यु हुई थी. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कोई भी मरीज दोबारा पॉजिटिव नहीं आया है. बीते 2 दिनों में कोरोना संक्रमण वाले मरीजों की संख्या 3 है. जिन्हें उपचार के लिए कोविड 19 हॉस्पिटल राजनांदगांव शिफ्ट कर दिया गया है. डोंगरगांव में बने कोविड केयर सेंटर में 2 मरीजों को रखा गया है, जिनका इलाज जारी है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव में बीते 4 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को विभिन्न वार्डों से 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें पार्षद की बेटी भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पॉजिटिव आई महिला के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए 14 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया था, जिसमें एक युवती पॉजिटिव मिली है. करियाटोला वार्ड के 3 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव में कोरोना का कहर, अब तक 16 की मौत

शुक्रवार को पार्षद की बेटी, सदर लाइन निवासी धान व्यवसायी और करियाटोला वार्ड के 3 लोग और एक सिनेमा लाइन का निवासी पॉजिटिव मिला है. धान व्यवसायी में लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसमें वे पॉजिटिव मिले हैं. करियाटोला वार्ड के 3 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो रायपुर में भर्ती परिजन के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए थे, जिसके बाद उसकी जांच की गई थी. सिनेमा लाइन निवासी युवक के पिता के साथ रायपुर में उपचार के दौरान संक्रमित होने की पुष्टि विभाग ने की है. शहर में मिले सभी कोरोना संक्रमितों में से युवती, धान व्यवसायी और सिनेमा लाइन निवासी को कोविड-19 अस्पताल पेन्ड्री राजनांदगांव में भर्ती किया गया है. 3 को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.

बगैर मास्क के दिख रहे लोग

शहर में कोरोना वायरस का फैलाव तेजी से हो रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 3 दिनों में दर्जनभर संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इसके बाद भी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शराब दुकानों में बगैर मास्क, सैनिटाइजर के लोग दिख रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते दायरे के बाद भी प्रशासन या पुलिस कोई भी ठोस उपाय नहीं कर रहा.

डोंगरगांव क्षेत्र में अब तक की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कुल 2,024 लोगों का टेस्ट किया गया है. 1,157 लोगों का आरटीपीसीआर, 346 रैपिड एंटीजन(एंटीबॉडी), 333 एंटीजन टेस्ट और 188 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 34 कोरोना संक्रमण मरीज पाए गए थे. बता दें कि डोंगरगांव अंतर्गत कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. आसपास के गांव के कोरोना संक्रमण के मरीज पहले ही स्वास्थ्यगत कारणों से अस्पताल में भर्ती थे और इस दौरान पॉजिटिव होने के बाद उनकी मृत्यु हुई थी. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कोई भी मरीज दोबारा पॉजिटिव नहीं आया है. बीते 2 दिनों में कोरोना संक्रमण वाले मरीजों की संख्या 3 है. जिन्हें उपचार के लिए कोविड 19 हॉस्पिटल राजनांदगांव शिफ्ट कर दिया गया है. डोंगरगांव में बने कोविड केयर सेंटर में 2 मरीजों को रखा गया है, जिनका इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.