राजनांदगांव: जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ में इन दिनों कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी और स्वास्थ्य कर्मियों की लगन से इसे मात देने में भी सफलता मिल रही है. मंगलवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
डोंगरगढ में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगभग बीते 10 दिन पहले ही मां बम्लेश्वरी देवी धर्मार्थ चिकित्सालय में 6 मरीजों को भर्ती कराया गया था.
10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह
डोंगरगढ उप स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने लगातार 10 दिनों तक सभी मरीजों के खान पान और उचित इलाज का ध्यान रखा, जिसके चलते सभी 6 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी. बीते मंगलवार को 30 संक्रमित मरीजों में से प्रथम 6 मरीजों को आवश्यकता अनुसार दवाई के साथ डिस्चार्ज किया गया है और 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
इलाज से कोरोना को हराया जा सकता है
इसके अलावा अन्य 24 मरीजों का ठीक इसी तरह देखभाल किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ये सभी मरीज भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे. वहीं डॉक्टर्स का ये भी मानना है कि लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण से ज्यादा मानसिकता से हो रही है. क्योंकि कोरोना के प्रति लोगों की धारणा गलत बनी हुई है कि यदि किसी को कोरोना हुआ तो उसका बचना मुश्किल है. हालांकि ऐसा नहीं है सही समय पर जांच और इलाज से कोरोना को भी हराया जा सकता है.