राजनांदगांव/खैरागढ़: शेरगढ़ के गोल बाजार एरिया का एक बड़ा कपड़ा व्यापारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. व्यापारी समेत 4 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद एक बार फिर शहर में हड़कंप मच गया है. दो संक्रमित भीड़भाड़ वाले गोल और इतवारी बाजार के रहवासी हैं. वहीं तीसरा संक्रमित शहर के सिविल लाइन एरिया का है. इसी तरह चौथा संक्रमित टेकापार गांव के बताया जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव ले जाने की तैयारी चल रही है. वहीं मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. ताकि उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका सैंपल लिया जा सके.
100 से ज्यादा लोगों से हुआ संपर्क
शहर के गोल बाजार और इतवारी बाजार में संक्रमित पाए गए दोनों ही लोग व्यापारी हैं. गोलबाजार का संक्रमित व्यक्ति कपड़ा व्यापारी है. वहीं इतवारी बाजार का संक्रमित व्यक्ति राशन व्यापारी है. दोनों ही व्यापारी 100 से ज्यादा लोगों से सीधा संपर्क रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.
पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 57 नए कोरोना मरीज, अब 652 एक्टिव केस
खंगाली जा रही ट्रैवल हिस्ट्री
शहर में एक साथ तीन संक्रमित मिलने के बाद तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके बाद संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के अलावा उनके परिजनों की भी सैंपल लिया जा रहा है. इधर नगर पालिका ने एहतियातन इलाके को सैनिटाइज किया गया है.
अब 6 केस एक्टिव
ब्लॉक में अब तक कोरोना के 15 केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 9 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि शनिवार को संक्रमित मिले 4 समेत 6 लोगों का इलाज चल रहा है.
राज्य में 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और 52 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,602 हो गई है, जिसमें 652 एक्टिव केस हैं.