ETV Bharat / state

जानवेला इश्क: पैसे और प्यार के खेल में हत्या से लेकर जेल तक का सफर - Murder in Rajnandgaon

राजनांदगांव के बहुचर्चित शुभम हत्याकांड (Shubham Namdev murder) की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने रुपयों के लेन-देन और प्रेम प्रसंग की वजह से हत्या होने का खुलासा किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

3 accused arrested of Shubham Namdev murder case of Rajnandgaon
हत्या के आरोपी
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:57 PM IST

राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. जिले के मॉडल शुभम नामदेव की हत्या का सीधा संबंध रुपयों के लेन-देन और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. आरोपियों के नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के आधार पर कई सुराग मिले हैं. इन सुरागों के आधार पर पुलिस 3 साल पुराने इस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंच पाई.

पैसे और प्यार के खेल में हत्या से लेकर जेल तक का सफर

लालबाग थाना के पेंड्री में 10 सितंबर 2018 को शुभम नामदेव की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी गई थी. तब से लेकर आज तक इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी रही. तकरीबन 3 साल पुराने इस हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए थे, आखिरकार कोर्ट से आरोपियों के नार्को टेस्ट की अनुमति मिलने के बाद पुलिस का रास्ता साफ हो गया. पुलिस ने आरोपियों से नार्को टेस्ट के बाद कई ऐसे सुराग जुटाए, जिससे इस हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली.

शुभम हत्याकांड: आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

प्लानिंग से की थी हत्या

मृतक शुभम नामदेव को आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से कॉल करके पेंड्री बुलाया था. शराब पीने के बहाने उसे कार से उतारा और आरोपी मुंकू नेपाली, गोलू मारवाड़ी और मेधा तिवारी ने उसकी हत्या कर दी. मुंकू नेपाली ने धारदार हथियार से उसके गले में वार किया. शुभम अपनी जान बचाकर अपनी कार से वहां से भागा और पेंड्री चौक पर उसने दम तोड़ दिया.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

मुंकू नेपाली की गर्लफ्रेंड मेधा तिवारी से शुभम नामदेव फोन और वाट्सएप के जरिये नजदीकियां बढ़ा रहा था. जिसे लेकर मुंकू नेपाली (नितिन लिम्बु) नाराज था. शुभम नामदेव के पिता से मुंकू नेपाली ने 5 लाख रुपये लिए थे. ये पांच लाख मुंकू नेपाली ने शुभम नामदेव और उसके पिता रावेंद्र नामदेव को जेल से छुड़वाने के लिए थे. रावेंद्र नामदेव रेप केस में जेल में था. उस समय जेल से छुड़ाने के लिए मुंकू ने 5 लाख रुपये लिए थे.

पहले भी दर्ज है कई मामले
मुंकू नेपाली पर हत्या और हत्या के प्रयास का कई मामले शहर के थानों में चल रहा है. पैसा और प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की हत्या की गई. आरोपी की गर्लफ्रेंड भी इस हत्या में शामिल थी.

राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. जिले के मॉडल शुभम नामदेव की हत्या का सीधा संबंध रुपयों के लेन-देन और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. आरोपियों के नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के आधार पर कई सुराग मिले हैं. इन सुरागों के आधार पर पुलिस 3 साल पुराने इस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंच पाई.

पैसे और प्यार के खेल में हत्या से लेकर जेल तक का सफर

लालबाग थाना के पेंड्री में 10 सितंबर 2018 को शुभम नामदेव की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी गई थी. तब से लेकर आज तक इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी रही. तकरीबन 3 साल पुराने इस हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए थे, आखिरकार कोर्ट से आरोपियों के नार्को टेस्ट की अनुमति मिलने के बाद पुलिस का रास्ता साफ हो गया. पुलिस ने आरोपियों से नार्को टेस्ट के बाद कई ऐसे सुराग जुटाए, जिससे इस हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली.

शुभम हत्याकांड: आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

प्लानिंग से की थी हत्या

मृतक शुभम नामदेव को आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से कॉल करके पेंड्री बुलाया था. शराब पीने के बहाने उसे कार से उतारा और आरोपी मुंकू नेपाली, गोलू मारवाड़ी और मेधा तिवारी ने उसकी हत्या कर दी. मुंकू नेपाली ने धारदार हथियार से उसके गले में वार किया. शुभम अपनी जान बचाकर अपनी कार से वहां से भागा और पेंड्री चौक पर उसने दम तोड़ दिया.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

मुंकू नेपाली की गर्लफ्रेंड मेधा तिवारी से शुभम नामदेव फोन और वाट्सएप के जरिये नजदीकियां बढ़ा रहा था. जिसे लेकर मुंकू नेपाली (नितिन लिम्बु) नाराज था. शुभम नामदेव के पिता से मुंकू नेपाली ने 5 लाख रुपये लिए थे. ये पांच लाख मुंकू नेपाली ने शुभम नामदेव और उसके पिता रावेंद्र नामदेव को जेल से छुड़वाने के लिए थे. रावेंद्र नामदेव रेप केस में जेल में था. उस समय जेल से छुड़ाने के लिए मुंकू ने 5 लाख रुपये लिए थे.

पहले भी दर्ज है कई मामले
मुंकू नेपाली पर हत्या और हत्या के प्रयास का कई मामले शहर के थानों में चल रहा है. पैसा और प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की हत्या की गई. आरोपी की गर्लफ्रेंड भी इस हत्या में शामिल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.