राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सोमवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 13 मरीज राजनांदगांव शहर के लखोली इलाके से हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में करीब 320 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. विभाग का कहना है कि यह संख्या काफी ज्यादा है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि केवल शनिवार और रविवार को स्वास्थ्य विभाग को राहत भरी खबर मिली थी, क्योंकि एक भी पॉजिटिव मरीज इन दो दिनों में नहीं मिले थे, लेकिन अब एक साथ 21 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं.
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
- लखोली इलाका- 11 मरीज
- मोहला- 2 मरीज
- संजय नगर- 2 मरीज
- सोमनी- 1 मरीज
- दुर्गा चौक लखोली- 2
- डोंगरगढ़- 1 मरीज
- राजीव नगर- 1 मरीज
इसके अलावा 1 जवान भी संक्रमित मिला है. ये सभी मरीज सोमवार को मिले हैं. सभी संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी में है.
संक्रमण से बचने सावधानी बेहद जरूरी
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में प्रवेश करते समय मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है. इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए.
जिले में अब तक के हालात
- अब तक पॉजिटिव मरीज- 320
- डिस्चार्ज- 279
- एक्टिव केस- 39
- मौत- 2