ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 133 मरीज - राजनांदगांव कोरोना अपडेट

मंगलवार को राजनांदगांव में कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में मंगलवार देर रात कोरोना के 133 केस सामने आए हैं.

new corona positive found in rajnandgaon
कोरोना के बढ़ते केस
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 12:32 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. मंगलवार देर रात राजनांदगांव में कोरोना के 133 केस सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

राजनांदगांव में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य विभाग ने जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. हर जिले से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में अब तक कोरोना के 2 हजार 279 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1 हजार 488 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. राजनांदगांव में अब एक्टिव केस की संख्या 769 हो गई है. संक्रमित मरीजों में 22 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

पढ़ें: राजनांदगांव में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

इन इलाकों में मिले संक्रमित मरीज

  • अंबागढ़ चौकी में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • छुईखदान में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • छुरिया में 06 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • डोंगरगांव में 07 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • डोंगरगढ़ में 02 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • खैरागढ़ में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • मानपुर में 07 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • मोहला में 02 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • राजनांदगांव ग्रामीण में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • राजनांदगांव शहर से 80 मरीज कोरोना पॉजिटिव

सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें

CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन किया जा रहा है, जिसकी वजह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का बढ़ना एक तरीके से खतरे की घंटी है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही है. इसके साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. क्या गांव और क्या शहर कोई भी इलाका इससे अछूता नहीं है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 1 हजार 514 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 578 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हजार 17 पहुंच गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 163 पहुंच गया है. मंगलवार को कोरोना से 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 287 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के आंकड़े

मंगलवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 69 हजार 921 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 36,91,166 हो गई है, जबकि मंगलवार को रिकवरी दर बढ़कर 76.94 प्रतिशत हो गई. वहीं मरने वालों की संख्या 65 हजार 288 पहुंच गई है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. मंगलवार देर रात राजनांदगांव में कोरोना के 133 केस सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

राजनांदगांव में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य विभाग ने जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. हर जिले से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में अब तक कोरोना के 2 हजार 279 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1 हजार 488 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. राजनांदगांव में अब एक्टिव केस की संख्या 769 हो गई है. संक्रमित मरीजों में 22 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

पढ़ें: राजनांदगांव में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

इन इलाकों में मिले संक्रमित मरीज

  • अंबागढ़ चौकी में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • छुईखदान में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • छुरिया में 06 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • डोंगरगांव में 07 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • डोंगरगढ़ में 02 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • खैरागढ़ में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • मानपुर में 07 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • मोहला में 02 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • राजनांदगांव ग्रामीण में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • राजनांदगांव शहर से 80 मरीज कोरोना पॉजिटिव

सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें

CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन किया जा रहा है, जिसकी वजह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का बढ़ना एक तरीके से खतरे की घंटी है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही है. इसके साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. क्या गांव और क्या शहर कोई भी इलाका इससे अछूता नहीं है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 1 हजार 514 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 578 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हजार 17 पहुंच गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 163 पहुंच गया है. मंगलवार को कोरोना से 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 287 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के आंकड़े

मंगलवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 69 हजार 921 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 36,91,166 हो गई है, जबकि मंगलवार को रिकवरी दर बढ़कर 76.94 प्रतिशत हो गई. वहीं मरने वालों की संख्या 65 हजार 288 पहुंच गई है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.