ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड परीक्षा: राजनांदगांव की संध्या ने टॉप 10 में बनाई जगह, परिवार में खुशी - सीजीबीएसई परीक्षा के टॉपर्स

12 वीं बोर्ड परीक्षा में राजनांदगांव की छात्रा संध्या वर्मा ने टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है. संध्या आगे चलकर IAS अफसर बनकर अपने माता-पिता, शिक्षकों और छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करना चाहती हैं.

12th-class-student-sandhya-verma-of-rajnandgaon-secure-place-of-top-ten-in-chhattisgarh
राजनांदगांव की संध्या वर्मा टॉप-10 में शामिल
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:11 PM IST

राजनांदगांव/ खैरागढ़ : कहते हैं कि जहां सच्ची लगन और चाह हो तो सफलता भी खुद कदम चूमती है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, जिसने कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन पर चलकर 12 वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. बारहवीं बोर्ड परीक्षा में खैरागढ़ के बाजार अतरिया स्कूल की छात्रा संध्या वर्मा ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है.

संध्या वर्मा ने टॉप 10 में बनाई जगह

संध्या ने 95 प्रतिशत अंक लाकर यह उपलब्धि हासिल की है. संध्या Bsc बीएड कर सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है. वहीं संध्या आगे चलकर IAS अफसर बनकर अपने माता-पिता, शिक्षकों और छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करना चाहती है.

12th-class-student-sandhya-verma-of-rajnandgaon-secure-place-of-top-ten-in-chhattisgarh
राजनांदगांव की संध्या वर्मा टॉप-10 में शामिल

ETV भारत ने संध्या वर्मा से की खास बातचीत

ETV भारत से बात करते हुए संध्या ने अपने सपने के बारे में बताया. वहीं टॉप-10 में जगह हासिल करने पर खुशी जाहिर की. बता दें कि संध्या गणित संकाय की छात्रा हैं. संध्या को जब उनके शुभचिंतकों ने टॉप-10 में शामिल होने की बात बताई तो उन्होंने यकीन ही नहीं किया. संध्या का कहना है कि ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. संध्या ने आगे बताया कि वह पढ़ाई के अलावा माइंड को फ्रेश रखने के लिए घर के कामों में हाथ भी बटाती थी.

12th-class-student-sandhya-verma-of-rajnandgaon-secure-place-of-top-ten-in-chhattisgarh
अपने परिवार के साथ संध्या वर्मा

संध्या के पिता हैं शिक्षक

कक्षा 12वीं में छात्रा संध्या वर्मा ने छत्तीसगढ़ में टॉप-10 में जगह बनाकर ग्रामीण प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बता दें कि संध्या बाजार अतरिया के एक सरकारी स्कूल की छात्रा हैं. वहीं संध्या के पिता कमल वर्मा बाजार अतरिया में ही संकुल समन्वयक के पद पर काम कर रहे हैं. वहीं पिता के शिक्षकीय क्षेत्र से जुड़े होने का लाभ संध्या को भी मिला है. वहीं सही मार्गदर्शन की वजह से संध्या ने यह उपलब्धि हासिल की है.

ऐसा रहा राजनांदगांव में 10वीं - 12वीं बोर्ड का रिजल्ट-

दसवीं में 19 हजार 2 सौ 79 बच्चों ने मारी बाजी

जिले में दसवीं का परीक्षा परिणाम 80.98 फीसदी आया है. हर साल की तरह इस साल भी दसवीं में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं ने छात्रों को पीछे करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. दसवीं में कुल 24 हजार 1 सौ 86 छात्र थे, जिसमें से करीब 23 हजार 8 सौ 22 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं मंगलवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 23 हजार 8 सौ 7 बच्चों का रिजल्ट सामने आया है. इसमें कुल 9 हजार 107 छात्र प्रथम श्रेणी में तो कुल 9 हजार 283 द्वितीय और 889 छात्र तृतीय श्रेणी में आए है यानी की कुल 19 हजार 279 छात्र पास हुए हैं.

पढ़ें: श्रमिक माता-पिता की बेटी ने 10वीं के टॉप टेन में बनाई जगह, IAS बनने का सपना

बारहवीं में 86.02 फीसदी छात्र पास

जिले में 12वीं बोर्ड का परिणाम 85.74 फीसदी से बढ़कर इस बार 86.02 प्रतिशत हो गया है. बारहवीं में इस साल 19 हजार 211 छात्र अध्ययनरत रहे, लेकिन परीक्षा में 19 हजार 124 छात्र ही शामिल हुए. इनमें से 19 हजार 92 बच्चों का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया है. जिले में बारहवीं के कुल 16 हजार 423 छात्र पास हुए हैं. इसमें 6404 छात्र प्रथम श्रेणी में तो 9488 छात्र द्वितीय और 530 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

राजनांदगांव/ खैरागढ़ : कहते हैं कि जहां सच्ची लगन और चाह हो तो सफलता भी खुद कदम चूमती है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, जिसने कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन पर चलकर 12 वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. बारहवीं बोर्ड परीक्षा में खैरागढ़ के बाजार अतरिया स्कूल की छात्रा संध्या वर्मा ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है.

संध्या वर्मा ने टॉप 10 में बनाई जगह

संध्या ने 95 प्रतिशत अंक लाकर यह उपलब्धि हासिल की है. संध्या Bsc बीएड कर सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है. वहीं संध्या आगे चलकर IAS अफसर बनकर अपने माता-पिता, शिक्षकों और छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करना चाहती है.

12th-class-student-sandhya-verma-of-rajnandgaon-secure-place-of-top-ten-in-chhattisgarh
राजनांदगांव की संध्या वर्मा टॉप-10 में शामिल

ETV भारत ने संध्या वर्मा से की खास बातचीत

ETV भारत से बात करते हुए संध्या ने अपने सपने के बारे में बताया. वहीं टॉप-10 में जगह हासिल करने पर खुशी जाहिर की. बता दें कि संध्या गणित संकाय की छात्रा हैं. संध्या को जब उनके शुभचिंतकों ने टॉप-10 में शामिल होने की बात बताई तो उन्होंने यकीन ही नहीं किया. संध्या का कहना है कि ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. संध्या ने आगे बताया कि वह पढ़ाई के अलावा माइंड को फ्रेश रखने के लिए घर के कामों में हाथ भी बटाती थी.

12th-class-student-sandhya-verma-of-rajnandgaon-secure-place-of-top-ten-in-chhattisgarh
अपने परिवार के साथ संध्या वर्मा

संध्या के पिता हैं शिक्षक

कक्षा 12वीं में छात्रा संध्या वर्मा ने छत्तीसगढ़ में टॉप-10 में जगह बनाकर ग्रामीण प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बता दें कि संध्या बाजार अतरिया के एक सरकारी स्कूल की छात्रा हैं. वहीं संध्या के पिता कमल वर्मा बाजार अतरिया में ही संकुल समन्वयक के पद पर काम कर रहे हैं. वहीं पिता के शिक्षकीय क्षेत्र से जुड़े होने का लाभ संध्या को भी मिला है. वहीं सही मार्गदर्शन की वजह से संध्या ने यह उपलब्धि हासिल की है.

ऐसा रहा राजनांदगांव में 10वीं - 12वीं बोर्ड का रिजल्ट-

दसवीं में 19 हजार 2 सौ 79 बच्चों ने मारी बाजी

जिले में दसवीं का परीक्षा परिणाम 80.98 फीसदी आया है. हर साल की तरह इस साल भी दसवीं में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं ने छात्रों को पीछे करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. दसवीं में कुल 24 हजार 1 सौ 86 छात्र थे, जिसमें से करीब 23 हजार 8 सौ 22 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं मंगलवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 23 हजार 8 सौ 7 बच्चों का रिजल्ट सामने आया है. इसमें कुल 9 हजार 107 छात्र प्रथम श्रेणी में तो कुल 9 हजार 283 द्वितीय और 889 छात्र तृतीय श्रेणी में आए है यानी की कुल 19 हजार 279 छात्र पास हुए हैं.

पढ़ें: श्रमिक माता-पिता की बेटी ने 10वीं के टॉप टेन में बनाई जगह, IAS बनने का सपना

बारहवीं में 86.02 फीसदी छात्र पास

जिले में 12वीं बोर्ड का परिणाम 85.74 फीसदी से बढ़कर इस बार 86.02 प्रतिशत हो गया है. बारहवीं में इस साल 19 हजार 211 छात्र अध्ययनरत रहे, लेकिन परीक्षा में 19 हजार 124 छात्र ही शामिल हुए. इनमें से 19 हजार 92 बच्चों का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया है. जिले में बारहवीं के कुल 16 हजार 423 छात्र पास हुए हैं. इसमें 6404 छात्र प्रथम श्रेणी में तो 9488 छात्र द्वितीय और 530 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.