राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना करीब 500 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 120 बेड बढ़ा दिए हैं.
कोविड-19 की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है. हालातों को देखते हुए पहले ही जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन ने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम जुटी हुई है. जिले में 6 मई 2021 तक 44 हजार 087 मरीजों रिकवर हुए है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 294 हैं.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 13846 नए कोरोना मरीज, 212 की मौत
नागरिक राजनांदगांव में हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड की जानकारी (https://govthealth.cg.gov.in/) पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 6 मई को कोविड-19 के इलाज के लिए जिले के अस्पतालों में 1134 सामान्य बेड, 447 ऑक्सीजन बेड, 160 एचडीयू बेड, 118 आईसीयू बेड, 31 वेंटिलेटर बेड खाली है. शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में 102 ऑक्सीजन बेड, 80 एचडीयू बेड, 40 आईसीयू बेड, 12 वेंटीलेटर बेड खाली है.
नए वेरिएंट को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आंध्र प्रदेश में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिले के सभी बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बार्डर में 72 घंटे के भीतर हुए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के बिना प्रवेश वर्जित किया गया है. मानपुर के कोहका स्थित चेक पोस्ट पर मेडिकल, वन विभाग, पुलिस प्रशासन की नियमित ड्यूटी लगाई जा रही है. अनुभागीय अधिकारी सीपी बघेल के निर्देश के अनुसार सीमा पर अधिकारी-कर्मचारी तैनात है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य
सावधानी बरतें और प्रोटोकॉल का पालन करें
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि कलेक्टर से निर्देश मिल चुके हैं. गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ FIR करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही बीमारी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी छुपाने वाले के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग FIR दर्ज कराएगा.