राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूलों को खोलने के फैसले पर एक बार फिर प्रश्न लग गया. शहर के युगांतर पब्लिक स्कूल के 2 छात्र और 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बच्चों के पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. अब सरकारी स्कूलों को खोले जाने के फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
राज्य सरकार के फैसले के बाद युगांतर पब्लिक स्कूल को खोले जाने की तैयारी थी. इस बीच स्टाफ में से एक पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य विभाग को मिला. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर युगांतर स्कूल में कोरोना जांच की. इस दौरान स्टॉफ के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 2 छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल अभी नहीं खोला गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए बच्चे स्कूल में काम करते हैं.
कांकेर: ब्रिक्स फैक्ट्री से 4 नाबालिगों का रेस्क्यू
आइसोलेशन में रखे गए मरीज
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि युगांतर पब्लिक स्कूल में जो बच्चे बाहर से पढ़ने आए थे. उनमें दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा स्टाफ के 9 लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. राज्य शासन के निर्देश के अनुसार स्कूल खोलने के पहले जांच की गई थी. मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है.