डोंगरगांव: जिले के छुरिया विकासखंड के आमगांव में 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर मुंबई, नागपुर, चद्रपुर, हैदराबाद, बैंगलुरु और सूरत सहित देश के अन्य शहरों से आए थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था.
इन सभी मजदूरों को आमगांव के तीन अलग-अलग स्कूलों में क्वॉरंटाइन किया गया था. बताया जा रहा है कि, गांव में 65 से 70 प्रवासी मजदूर महानगरों से वापस आए हैं. हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. छुरिया बीएमओ डॉ.आर.के. पासी ने बताया कि सभी 10 मरीजों को जांच में संक्रमित पाया गया है, ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. इन सभी मरीजों को पिकअप से राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है. वहीं कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों के भी गांव पहुंचने की खबर है.
पढ़े:जगदलपुर: गांधी नगर वार्ड किया गया सील, कांकेर से लौटा था ट्रक ड्राइवर
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश सहित देश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि अब जो प्रदेश में नए मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए हुए मरीज हैं. वहीं आमगांव में कोरोना के दस मरीज मिलने के बाद गांव को सील करने की बात कही जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को भी समीपवर्ती गांव सागर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे. देर रात तक सभी मरीजों को राजनांदगांव शिफ़्ट करने की तैयारी है.