ETV Bharat / state

रायपुर में गणपति विसर्जन में हुई थी लापरवाही, रिपोर्ट आने के बाद हटाए गए जोन कमिश्नर - हटाए गए जोन कमिश्नर

रायपुर नगर निगम कर्मचारी (Raipur Municipal Employees) की तरफ से लापरवाह तरीके से गणेश मूर्तियों को उछाल कर विसर्जित करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद जांच कमेटी बैठा गई थी. रिपोर्ट आने के बाद नगर नगिम जोन 1 कमिश्नर को हटा कर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. इसकी जानकारी महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ajaz Dhebar) ने दी.

ganpati immersion case
गणपति विसर्जन केस
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:20 PM IST

रायपुर: गलत तरीके से मूर्ति विसर्जन के मामले में गुरुवार को नगर निगम महापौर एजाज ढेबर (Municipal Corporation Mayor Ajaz Dhebar) ने मीडिया से चर्चा की. गणपति मूर्ति विसर्जन में लापरवाही ( Negligence in immersion of Ganpati idol ) के लिए निगम ने जांच कमिटी गठित की थी.

रिपोर्ट आने के बाद हटाए गए जोन कमिश्नर

जांच कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद जोन 1 के कमिश्नर (Commissioner) को पद से हटा कर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. उससे पहले लापरवाही करने वाले 3 कर्मचारियों को हटा दिया गया था. मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर ने बताया कि जिस तरह से यह घटना हुई यह बेहद ही निंदनीय थी.

आस्था का अपमान! कचरे की गाड़ी में गणपति की प्रतिमा, फेंक कर मूर्तियों का विसर्जन, लोगों में गुस्सा

जोन कमिश्नर ने नहीं दे पाए जवाबदेही

महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ajaz Dhebar) ने बताया कि शराब के नशे में जो कर्मचारी गलत तरीके से मूर्तियों का विसर्जन किया. उन्हें हटा दिया गया है. इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई थी. जिसमें पाया गया कि ड्यूटी के दौरान जोन कमिश्नर मौजूद नहीं थे. उन्हें इन सब चीजों को देखना चाहिए था. जोन कमिश्नर नेतराम चंद्रकार (Commissioner Netram Chandrakar) ने अपनी जवाबदारी अच्छे से नहीं निभा पाए. इसलिए आज उन्हें जोन कमिश्नर के पद से मुक्त किया गया.

अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी एफआईआर

महापौर ने कहा कि जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि नगर निगम द्वारा कचरे की गाड़ी में मूर्तियां ले जाई जा रही हं, ऐसे अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर निगम एफआईआर दर्ज करवाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिएं. लेकिन बीजेपी धर्म के नाम पर जिस तरह से माहौल खराब कर रही है, वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएगी. कोई भी जनता उनके साथ नहीं है. मैंने पहले ही कहा था कि जो लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और आज हमने लापरवाही करने वाले लोगों को निलंबित किया है.

8107 छोटी और 870 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन

राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी है. नगर निगम की ओर से महादेव घाट के अस्थाई विसर्जन कुंड में 25 सितंबर की रात 10:00 बजे तक विसर्जन जारी रहेगा. बता दें कि अब तक नगर निगम द्वारा 8,107 छोटी मूर्तियां और इनमें लगभग 870 बड़ी मूर्तियां महादेव घाट के अस्थाई विसर्जन कुंड में विसर्जित करवाया जा चुका है.

रायपुर: गलत तरीके से मूर्ति विसर्जन के मामले में गुरुवार को नगर निगम महापौर एजाज ढेबर (Municipal Corporation Mayor Ajaz Dhebar) ने मीडिया से चर्चा की. गणपति मूर्ति विसर्जन में लापरवाही ( Negligence in immersion of Ganpati idol ) के लिए निगम ने जांच कमिटी गठित की थी.

रिपोर्ट आने के बाद हटाए गए जोन कमिश्नर

जांच कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद जोन 1 के कमिश्नर (Commissioner) को पद से हटा कर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. उससे पहले लापरवाही करने वाले 3 कर्मचारियों को हटा दिया गया था. मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर ने बताया कि जिस तरह से यह घटना हुई यह बेहद ही निंदनीय थी.

आस्था का अपमान! कचरे की गाड़ी में गणपति की प्रतिमा, फेंक कर मूर्तियों का विसर्जन, लोगों में गुस्सा

जोन कमिश्नर ने नहीं दे पाए जवाबदेही

महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ajaz Dhebar) ने बताया कि शराब के नशे में जो कर्मचारी गलत तरीके से मूर्तियों का विसर्जन किया. उन्हें हटा दिया गया है. इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई थी. जिसमें पाया गया कि ड्यूटी के दौरान जोन कमिश्नर मौजूद नहीं थे. उन्हें इन सब चीजों को देखना चाहिए था. जोन कमिश्नर नेतराम चंद्रकार (Commissioner Netram Chandrakar) ने अपनी जवाबदारी अच्छे से नहीं निभा पाए. इसलिए आज उन्हें जोन कमिश्नर के पद से मुक्त किया गया.

अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी एफआईआर

महापौर ने कहा कि जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि नगर निगम द्वारा कचरे की गाड़ी में मूर्तियां ले जाई जा रही हं, ऐसे अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर निगम एफआईआर दर्ज करवाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिएं. लेकिन बीजेपी धर्म के नाम पर जिस तरह से माहौल खराब कर रही है, वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाएगी. कोई भी जनता उनके साथ नहीं है. मैंने पहले ही कहा था कि जो लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और आज हमने लापरवाही करने वाले लोगों को निलंबित किया है.

8107 छोटी और 870 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन

राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी है. नगर निगम की ओर से महादेव घाट के अस्थाई विसर्जन कुंड में 25 सितंबर की रात 10:00 बजे तक विसर्जन जारी रहेगा. बता दें कि अब तक नगर निगम द्वारा 8,107 छोटी मूर्तियां और इनमें लगभग 870 बड़ी मूर्तियां महादेव घाट के अस्थाई विसर्जन कुंड में विसर्जित करवाया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.