ETV Bharat / state

युवी के संन्यास से फैंस दुखी, शानदार रहा है 'सिक्सर किंग' का सफर - मायूसी

क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट खिलाड़ी ने अजय रामनानी ने कहा युवराज सिंह को कुछ दिनों तक भारतीय क्रिकेट टीम में बने रहना था. इसी के साथ क्रिकेट प्रेमी दुर्गेश जंघेल ने कहा इतने कम समय में संयास लेने निराशा जनक है. इसी के साथ रितेश तंबोली ने बताया युवराज सिंह को अभी संयास लेना ठीक नहीं था इससे लोगों में निराशा और मायूसी आ गई है.

युवी के संन्यास से फैंस दुखी, शानदार रहा है 'सिक्सर किंग' का सफर
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 4:55 PM IST

रायपुर: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. युवी के संन्यास लेने से क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ियों में निराशा है. क्रिकेट प्रेमियों और युवराज के चाहने वालों का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट टीम को एक नया आयाम दिया है और भारतीय क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

युवी के संन्यास से फैंस दुखी, शानदार रहा है 'सिक्सर किंग' का सफर

क्या कहते हैं लोग
क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट खिलाड़ी ने अजय रामनानी ने कहा युवराज सिंह को कुछ दिनों तक भारतीय क्रिकेट टीम में बने रहना था. इसी के साथ क्रिकेट प्रेमी दुर्गेश जंघेल ने कहा कि इतने कम समय में संन्यास लेना निराशा जनक है. इसी के साथ सुधीर तंबोली ने बताया युवराज सिंह को अभी संन्यास नहीं लेना था.

युवराज के सफर पर नजर

  • युवराज सिंह ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत वर्ष 2000 में की थी. युवराज सिंह ने वर्ष 2007 में T20 विश्वकप और साल 2011 में विश्वकप के खिलाड़ी रहे हैं. उन्हीं की बदौलत इंडिया को जीत मिली थी.
  • खिलाड़ी युवराज सिंह लगभग 2 सालों से कैंसर से भी पीड़ित रहे.
  • कैंसर के बाद भी उन्होंने फिर से क्रिकेट में वापसी की जो कहीं ना कहीं क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए एक शुभ संकेत रहा.
  • युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे. युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था.
  • चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.
  • टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं. युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं.
  • भारत ने जब साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार आईसीसी विश्व कप जीता था, तब 37 साल के युवराज एक लड़ाके के रूप में सामने आए थे. युवराज ने उस विश्व कप में 362 रन (एक शतक और चार अर्धशतक) बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे और चार बार मैन ऑफ द मैच के अलावा प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे.

रायपुर: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. युवी के संन्यास लेने से क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ियों में निराशा है. क्रिकेट प्रेमियों और युवराज के चाहने वालों का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट टीम को एक नया आयाम दिया है और भारतीय क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

युवी के संन्यास से फैंस दुखी, शानदार रहा है 'सिक्सर किंग' का सफर

क्या कहते हैं लोग
क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट खिलाड़ी ने अजय रामनानी ने कहा युवराज सिंह को कुछ दिनों तक भारतीय क्रिकेट टीम में बने रहना था. इसी के साथ क्रिकेट प्रेमी दुर्गेश जंघेल ने कहा कि इतने कम समय में संन्यास लेना निराशा जनक है. इसी के साथ सुधीर तंबोली ने बताया युवराज सिंह को अभी संन्यास नहीं लेना था.

युवराज के सफर पर नजर

  • युवराज सिंह ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत वर्ष 2000 में की थी. युवराज सिंह ने वर्ष 2007 में T20 विश्वकप और साल 2011 में विश्वकप के खिलाड़ी रहे हैं. उन्हीं की बदौलत इंडिया को जीत मिली थी.
  • खिलाड़ी युवराज सिंह लगभग 2 सालों से कैंसर से भी पीड़ित रहे.
  • कैंसर के बाद भी उन्होंने फिर से क्रिकेट में वापसी की जो कहीं ना कहीं क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए एक शुभ संकेत रहा.
  • युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे. युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था.
  • चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.
  • टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं. युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं.
  • भारत ने जब साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार आईसीसी विश्व कप जीता था, तब 37 साल के युवराज एक लड़ाके के रूप में सामने आए थे. युवराज ने उस विश्व कप में 362 रन (एक शतक और चार अर्धशतक) बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे और चार बार मैन ऑफ द मैच के अलावा प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे.
Intro:CG_RPR_1008_RITESH_REACTION ON YUVRAJ SINGH SANYAS_SHBT रायपुर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आज सन्यास ले लिया युवराज सिंह के सन्यास लेने से जहां के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ियों में थोड़ी सी निराशा भी देखने को मिली उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह ने क्रिकेट टीम को एक नया आयाम दिया और भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभाई आज भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी युवराज सिंह के द्वारा क्रिकेट टीम से सन्यास लेने की खबर से लोगों में मायूसी और निराशा भी देखने को मिली आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत वर्ष 2000 में की थी युवराज सिंह ने वर्ष 2007 में T20 विश्वकप और साल 2011 में विश्वकप के खिलाड़ी रहे हैं और उन्हीं की बदौलत इंडिया को जीत मिली थी खिलाड़ी युवराज सिंह लगभग 2 सालों से कैंसर से भी पीड़ित रहे बावजूद इसके उन्होंने फिर से क्रिकेट में वापसी की जो कहीं ना कहीं क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए एक शुभ संकेत रहा और आज इस तरह युवराज सिंह के द्वारा सन्यास लिए जाने से लोगों में थोड़ी सी निराशा और मायूसी भी देखने को मिल रही है क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि युवराज सिंह को कुछ दिनों तक भारतीय क्रिकेट टीम में बने रहना था बाइट सुधीर तंबोली क्रिकेट प्रेमी चेक शर्ट चश्मा पहने हुए हैं बाइट अजय रामनानी पूर्व खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी ब्लू टीशर्ट पहने हुए डाइट दुर्गेश जंघेल क्रिकेट प्रेमी वाइट ऑरेंज टी शर्ट पहने हुए हैं रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_1008_RITESH_REACTION ON YUVRAJ SINGH SANYAS_SHBT


Conclusion:CG_RPR_1008_RITESH_REACTION ON YUVRAJ SINGH SANYAS_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.